राजनीति: ममता बनर्जी ने की वित्तीय सहायता की घोषणा, शिक्षकों ने ठुकराया

कोलकाता, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ग्रुप-सी और डी के बेरोजगार शिक्षकों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। सीएम की घोषणा के अनुसार, ग्रुप 'सी' कर्मचारियों को 25,000 रुपये और ग्रुप 'डी' कर्मचारियों को 20,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। लेकिन, बेरोजगार शिक्षकों ने सीएम द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता को ठुकरा दिया है।
कोलकाता में नौकरी की बहाली को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का मानना है कि उन्हें सरकार से वित्तीय सहायता नहीं चाहिए, बल्कि रोजगार चाहिए।
प्रदर्शन कर रहे सच्चिदानंद सिंह ने रविवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने जो वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है, हमें मंजूर नहीं है। क्योंकि, हमने कड़ी मेहनत कर सरकारी नौकरी हासिल की थी। बंगाल के शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी थी कि वह परीक्षा को अच्छे से संपन्न कराते। लेकिन, परीक्षा में ही घोटाला हुआ। जिन लोगों ने परीक्षा में घोटाला किया, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, कोई सजा नहीं मिली। लेकिन, हम लोगों की नौकरी छीन ली गई। सैलरी बंद है। इसीलिए, हम लोग सड़कों पर बैठे हैं। मुख्यमंत्री कह रही हैं कि हम लोगों को वित्तीय सहायता दी जाएगी।
ग्रुप सी को 25 हजार और ग्रुप डी को 20 हजार रुपये। हमें मुख्यमंत्री द्वारा यह वित्तीय सहायता नहीं चाहिए। हमें हमारी मेहनत पर मिली नौकरी वापस चाहिए। सैलरी वापस चाहिए।
बता दें कि जिनकी नियुक्तियां सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी थी। उन्हें राज्य सरकार ने वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। सीएम ममता बनर्जी ने बेरोजगार शिक्षकों को भरोसा दिलाया है कि वह ग्रुप सी और डी कर्मचारियों के लिए शीर्ष अदालत में समीक्षा याचिका दायर करेंगी। जरूरत पड़ी तो कानूनी सलाह भी लेंगी। इस दौरान शिक्षकों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। सीएम ममता बनर्जी के भरोसे के बावजूद शिक्षकों की एक ही मांग है कि उन्हें सहायता नहीं, नौकरी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 April 2025 4:51 PM IST