बॉलीवुड: अंगद बेदी को मिला एक्सरसाइज के लिए नया साथी, जानें कौन है

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता अंगद बेदी घर पर योग सीजन का आनंद लेते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर शेयर लेटेस्ट वीडियो में उनके साथ नया साथी भी नजर आया। वह अपनी लाडली मेहर के साथ एक्सरसाइज करते नजर आए।
सोशल मीडिया पर शेयर प्यारे वीडियो पर उनके फैंस के साथ फिल्म जगत के सितारे भी प्यार लुटाते नजर आए। इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में वे योगासन करते नजर आए, जबकि नन्हीं मेहर उन्हें फॉलो करती दिखी। एक्सरसाइज पार्टनर के रूप में पिता और बेटी की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है।
अंगद ने अपने फैंस से आग्रह करते हुए कहा कि यदि उनके हाथ और पैर ठीक से काम कर रहे हैं तो उन्हें आभारी होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के साथ समय बिताने की भी बात कही। लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "हाथ-पैर चल रहे हैं तो खुश रहो, सुखी रहो। लड़ाई से केवल दुश्मनी ही जीतती है। परिवार के साथ समय बिताएं और सुखद यादें बनाएं। सब कुछ यहीं रह जाएगा, कहां ले जाओगे।"
अंगद की पत्नी, अभिनेत्री नेहा धूपिया ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पापा की बेबी डॉल।"
सबा पटौदी ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ अपने जज्बात व्यक्त किए।
बता दें कि अंगद और नेहा ने मई 2018 में शादी की थी। अंगद की पहली मुलाकात नेहा से जिम में उस समय हुई थी जब वह दिल्ली में अंडर-19 खेल रहे थे और नेहा मिस इंडिया पेजेंट की तैयारी कर रही थीं। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों ने लंबे समय तक एक-दूजे के साथ रहने के बाद शादी कर ली। जोड़े को दो बच्चे हैं। बेटी का नाम मेहर और बेटे का नाम गुरिक है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अंगद पिछली बार टॉलीवुड फिल्म ‘हाय नन्ना’ में नेचुरल स्टार नानी और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ नजर आए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 April 2025 4:49 PM IST