अपराध: पहलगाम आतंकी हमला अनिल विज बोले- यह पीएम मोदी का भारत है, आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा

अंबाला, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बुधवार को आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए केंद्र सरकार की सख्त कार्रवाई की ओर इशारा किया।
अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को दुखद बताते हुए कहा कि यह पीएम मोदी का भारत है, इसमें किसी को छोड़ नहीं जाता। अब कुछ ऐसा होने वाला है, जिसका मुझे मालूम नहीं है। कब होगा, क्या होगा, कैसा होगा, यह मैं नहीं जानता। लेकिन ऐसा कुछ जरूर होगा कि न तो हमला करने वाले और न ही हमला करवाने वाले फिर कभी ऐसा दुस्साहस कर सकें। इस मामले में उच्चतम स्तर पर विचार किया जा रहा है। यह इतनी बड़ी घटना है तभी प्रधानमंत्री अपना विदेश का टूर छोड़कर वापस आ गए। गृह मंत्री अमित शाह खुद कश्मीर में मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले में करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के शहीद होने पर विज ने कहा कि मुझे विनय नरवाल के साथ-साथ हर उस व्यक्ति की मौत पर अफसोस है, जिन्हें गोली लगी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने यह गोली पर्यटकों पर ही नहीं चलाई, कश्मीर की किस्मत पर भी चलाई है। कश्मीर जिंदा ही टूरिस्ट से है और अगर उन्होंने कश्मीर जाना बंद कर दिया, तो यह भूखे मर जाएंगे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था। हमले में कम से कम 25 पर्यटकों की मौत हो गई और कई अन्य पर्यटक एवं स्थानीय लोग घायल हो गए। पूरे विश्व ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2025 1:19 PM IST