बॉलीवुड: सोनू निगम से एमएम कीरावनी तक अनुपम खेर ने 'तन्वी द ग्रेट' की म्यूजिक टीम से कराई मुलाकात

मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। लगभग 22 साल बाद निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की शानदार संगीत टीम से परिचय कराया।
'आरआरआर' फेम संगीतकार एमएम कीरावनी ने प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले ही 'तन्वी द ग्रेट' के ट्रैक रिकॉर्ड कर लिए थे। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा," 'तन्वी द ग्रेट' के शानदार गायकों की घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है! मैंने लगभग एक साल तक समय एमएम कीरवानी सर के साथ बिताया और फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही उन्होंने फिल्म के सभी गाने रिकॉर्ड कर लिए थे।
कीरावनी सर के जादू से हमारे पास ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए सबसे मधुर संगीत है। गायक सोनू निगम, शान और विशाल मिश्रा ने कीरवानी द्वारा रचित गीतों में अपनी आवाज दी है और हमारे गायक सोनू निगम और शान गायक होने के अलावा मेरे मित्र भी हैं। विशाल मिश्रा एक शानदार गायक हैं! मैंने राजपंडित की दिल को छू लेने वाली गायकी बचपन से ही सुनी है! रम्या और नयना संगीत की दुनिया में उभर रही हैं।“
खेर ने साझा किया कि दो नए कलाकार, शगुन और गोमती भी ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा, "शगुन और गोमती ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ शुरुआत करेंगी! शानदार आवाज और शानदार भविष्य! लॉस एंजिल्स स्थित बहुत प्रतिभाशाली शैनन और डर्टी ग्रिम का एक अंग्रेजी ट्रैक है! एक विशेष गायिका कुमुदवती अपराजिता भी फिल्म का हिस्सा हैं!"
एल्बम में कीरावनी सर का एक दिल को छू लेने वाला गाना भी शामिल है! मेरी आत्मा और दिल दोनों गा रहे हैं! इन गानों को प्रशंसकों को सुनाने के लिए उत्साहित हूं।“
अनुपम खेर के निर्देशन में तैयार फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावनी ने संगीत दिया है। फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 April 2025 8:29 PM IST