राजनीति: दिल्ली भाजपा से राजा इकबाल ने मेयर और जय भगवान यादव ने डिप्टी मेयर के लिए किया नामांकन, 'आप' ने नहीं उतारे प्रत्याशी

दिल्ली  भाजपा से राजा इकबाल ने मेयर और जय भगवान यादव ने डिप्टी मेयर के लिए किया नामांकन, आप ने नहीं उतारे प्रत्याशी
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। भाजपा की तरफ से मेयर पद के लिए राजा इकबाल और डिप्टी मेयर के लिए भगवान यादव ने नामांकन किया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। भाजपा की तरफ से मेयर पद के लिए राजा इकबाल और डिप्टी मेयर के लिए भगवान यादव ने नामांकन किया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।

एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल करने का सोमवार को आखिरी दिन था। भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद योगेंद्र चंदौलिया और कमलजीत सहरावत के अलावा कई भाजपा पार्षद मौजूद रहे।

दिल्ली के मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने अपना कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज 'आप' नेता आतिशी और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी में मेयर चुनाव में अपना उम्मीदवार न उतारने और 'भाजपा को मेयर बनाने का पूरा अवसर देने' की बात कही थी।

आतिशी ने कहा कि भाजपा हमेशा पिछले दरवाजे से सत्ता में आने की कोशिश करती रही है। हमने यह पैटर्न कई राज्यों में देखा है, जहां जनादेश न होने के बावजूद भाजपा ने सरकार बनाई। दिल्ली नगर निगम चुनाव को भी जानबूझकर गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ कराया गया ताकि आम आदमी पार्टी की ताकत को कमजोर किया जा सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले ढाई वर्षों से भाजपा आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर दबाव बनाकर, डराकर और लालच देकर अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी इस तरह की राजनीति में विश्वास नहीं करती। हम दिल्ली की जनता का सम्मान करते हैं और किसी भी पार्षद को तोड़ने की कोशिश नहीं करेंगे।

'आप' के आरोप पर भाजपा विधायक अजय महावर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव से भाग रही है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी का कहना है कि उनके पार्षद तोड़े जा रहे हैं। इस तरह की बातें ये हर समय करते हैं। यह पिछले 10 साल से भी कहते रहे हैं कि हमारे विधायकों को खरीद रहे हैं।"

भाजपा नेता ने 'आप' को अपने-आप को सुधारने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि 'आप' के हाथ से पंजाब भी जाने वाला है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 25 तारीख को मेयर और डिप्टी मेयर बनेगा, क्योंकि आप बहुमत खो चुकी है। 'आप' के लोगों को भी अपनी पार्टी पर विश्वास नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 April 2025 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story