राष्ट्रीय: पीएम आवास योजना से घर मिला और चैन की जिंदगी भी, लाभुक बोले, 'भाजपा सरकार को जितना धन्यवाद दें, कम है'

पीएम आवास योजना से घर मिला और चैन की जिंदगी भी, लाभुक बोले, भाजपा सरकार को जितना धन्यवाद दें, कम है
खुद का एक पक्का मकान हर इंसान का सबसे बड़ा सपना होता है और एक गरीब के लिए यही एकमात्र ऐसा सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिए वह जी-तोड़ मेहनत करता है। उसके इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना समझा और ऐसी योजना शुरू की, जिससे गरीबों को भी सपनों का आशियाना मिल रहा है।

नीमच, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। खुद का एक पक्का मकान हर इंसान का सबसे बड़ा सपना होता है और एक गरीब के लिए यही एकमात्र ऐसा सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिए वह जी-तोड़ मेहनत करता है। उसके इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना समझा और ऐसी योजना शुरू की, जिससे गरीबों को भी सपनों का आशियाना मिल रहा है।

दरअसल, सर्दी, गर्मी तो जैसे-तैसे सह ली जाती है, लेकिन जब बारिश में छत टपकती है, तो गरीब परिवार के लिए हर रात एक सजा बन जाती है। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे ही लाखों सपनों को हकीकत में बदलने की ठानी। ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली नगर में, जहां सैकड़ों परिवारों को अब उनका अपना पक्का घर मिला है।

नीमच जिले की जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले सिंगोली नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना ने करीब 700 जरूरतमंद परिवारों को उनके सपनों का घर दिलाया है। कच्चे मकान की चिंता, बारिश में टपकती छतें और सर्दी के मौसम में सर्द हवाएं गुजरे जमाने की बात हो चुकी हैं। इन गरीबों को पक्का मकान क्या मिला, मानो उनके सारे अरमान पूरे हो गए।

सिंगोली के लाभार्थी सूरज ने आईएएनएस से कहा, "पहले हमारा मकान कच्चा था। बारिश में बहुत तकलीफ होती थी। अब प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का घर बना है। ढाई लाख की सहायता मिली। अब सुकून से जी रहे हैं। इस योजना के लिए पीएम मोदी का जितना भी धन्यवाद करूं, कम है।"

इसी तरह, वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाली रमिला बाई, जो पहले किराए के कच्चे मकान में रहती थीं, अब अपना खुद का घर होने पर बेहद खुश हैं।

रमिला देवी ने बताया, "किराए के कच्चे घर में रहते थे, बारिश में छत से पानी टपकता था। बहुत परेशानी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने ढाई लाख रुपए दिलवाए, अब खुद का पक्का मकान है। बहुत खुशी है। ऐसे प्रधानमंत्री को दिल से धन्यवाद।"

प्रधानमंत्री आवास योजना सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं है, यह उन लोगों के लिए आशा की एक नई किरण है, जिनके लिए पक्का मकान एक सपना था। नीमच जिले के सिंगोली जैसे इलाके इसका प्रमाण हैं कि जब इरादे मजबूत हों, तो सपने हकीकत बनते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 April 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story