राजनीति: ममता बनर्जी को हिन्दुओं की नहीं, वोट बैंक की चिंता शाहनवाज हुसैन

पटना, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून में संशोधनों के विरोध में हुई हिंसा पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को "हिंदुओं की नहीं, बल्कि अपने वोट बैंक की" चिंता सता रही है।
शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, "पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने हिंदू समुदाय, सनातन समुदाय को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया है। उन्हें बहुसंख्यक समाज की कोई चिंता नहीं है। उनका ध्यान केवल अपने वोट बैंक पर है। मुर्शिदाबाद में उन्होंने जो आग लगाई है, उसकी चिंगारी से वह पूरे देश में आग लगाना चाहती हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।"
भाजपा प्रवक्ता ने पार्टी के नेता मिथुन चक्रवर्ती की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग का समर्थन किया।
शाहनवाज हुसैन ने बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में भी बात की। राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करने पर उन्होंने कहा कि खुद को सीएम का चेहरा मानने से कुछ नहीं होता है। तेजस्वी यादव को 'इंडी अलायंस' में भी कोई नहीं पूछ रहा है। महागठबंधन में अब तक यह तय नहीं हुआ है कि अलायंस का चेहरा कौन होगा जबकि एनडीए में मुख्यमंत्री का चेहरा भी तय हो गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार का विधानसभा चुनाव लड़ेगा और जीतेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है।
उल्लेखनीय है कि कई मंचों से राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव भी लोगों से अपील कर चुके हैं कि इस विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करते हुए बिहार का अगला सीएम बनाएं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 April 2025 7:23 PM IST