दुर्घटना: ग्रेटर नोएडा स्कूली बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, कई बच्चे घायल

ग्रेटर नोएडा स्कूली बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, कई बच्चे घायल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डी मार्ट से चार मूर्ति की ओर जाने वाले मार्ग पर ब्लूम पब्लिक स्कूल (गाजियाबाद) की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के वक्त बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे, जिनमें से 4 से 5 बच्चों को चोटें आई हैं।

ग्रेटर नोएडा, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डी मार्ट से चार मूर्ति की ओर जाने वाले मार्ग पर ब्लूम पब्लिक स्कूल (गाजियाबाद) की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के वक्त बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे, जिनमें से 4 से 5 बच्चों को चोटें आई हैं।

घायल बच्चों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार ज्यादा थी और ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सीधे जाकर पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। बाकी बच्चों को एक दूसरी बस की व्यवस्था कर स्कूल भेजा गया।

स्कूल प्रबंधन और परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है, जिससे वे अस्पताल और स्कूल पहुंच सकें। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ या बस में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी, जिस कारण हादसा हो गया।

पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर बस को किनारे करा दिया है, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने। इस मामले में पुलिस जल्द विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी। वहीं, परिजन भी बच्चों की स्थिति को लेकर चिंतित नजर आए और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 April 2025 10:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story