राष्ट्रीय: एक राष्ट्र, एक चुनाव से खर्च और समय की बचत होगी मंत्री प्रहलाद पटेल

एक राष्ट्र, एक चुनाव से खर्च और समय की बचत होगी मंत्री प्रहलाद पटेल
मध्य प्रदेश के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने से समय और खर्च की बचत होगी। सतना के टाउन हॉल में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव‘ विषय पर जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।

सतना, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने से समय और खर्च की बचत होगी। सतना के टाउन हॉल में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव‘ विषय पर जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से चुनाव सुधारों का समर्थन करती रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 20 वर्षों तक लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे, जिससे प्रशासनिक खर्च और समय की बचत होती थी।

उन्होंने आगे कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव की व्यवस्था से देश की आर्थिक व्यवस्था मजबूत होगी, समय की बर्बादी रुकेगी और नीति निर्माण में तेजी आएगी। देश की अधिकांश राजनीतिक पार्टियां, एक-दो को छोड़कर, इस विचार से सहमत हैं। यह देशहित में जरूरी कदम है।

इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चुनाव सुधारों के इतिहास और महत्व को जानें और जन-जन तक इसकी जानकारी पहुंचाएं। हाल ही में संसद में पारित और राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद वक्फ संशोधन कानून से जुड़े एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि संसद द्वारा पारित विधेयक पर राष्ट्रपति की मुहर लग चुकी है और अब यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम सिर्फ विरोध करना है, जबकि मुस्लिम समाज के अधिकांश लोग, विशेषकर माताएं और बहनें, इस निर्णय से संतुष्ट हैं। कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस दौरान सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, महापौर योगेश ताम्रकार सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

राज्य में भाजपा जन जागृति लाने के लिए जगह-जगह सम्मेलन करा रही है और जनप्रतिनिधि एक चुनाव के महत्व से अवगत करा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2025 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story