राजनीति: कांग्रेस को इस देश की संस्थाओं पर भरोसा नहीं रावसाहेब दानवे

कांग्रेस को इस देश की संस्थाओं पर भरोसा नहीं  रावसाहेब दानवे
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की ओर से दायर की गई चार्जशीट पर भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को एजेंसियों पर भरोसा नहीं है और वे पूरी तरह भ्रमित हैं।

मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की ओर से दायर की गई चार्जशीट पर भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को एजेंसियों पर भरोसा नहीं है और वे पूरी तरह भ्रमित हैं।

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि कांग्रेस द्वारा किया जा रहा विरोध गलत है, क्योंकि ऐसा लगता है कि कांग्रेस को इस देश की संस्थाओं पर कोई भरोसा नहीं है। चाहे वह चुनाव आयोग हो, अदालतें हों, ईडी हो या सीबीआई हो। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि इस देश के मतदाताओं ने भी उन पर भरोसा नहीं किया, यही वजह है कि वे चुने नहीं गए।"

रावसाहेब दानवे ने कहा, "अमित शाह से लेकर हमारी पार्टी के कई लोगों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। जब एजेंसियों ने 18 घंटे तक नरेंद्र मोदी से पूछताछ की थी, तो हमने कभी कोई विरोध नहीं किया, मगर वे सभी विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस को हमारी एजेंसियों पर भरोसा नहीं है और वे भ्रमित हैं।"

भाजपा नेता ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, "हर्षवर्धन सपकाल को देश की स्थिति को पूरी तरह समझने में कुछ दिन लगेंगे। उन्हें यह अध्ययन करने की जरूरत है कि पलायन क्यों हो रहा है? इसके क्या कारण हैं? क्या यह वास्तव में हो रहा है या नहीं। उन्हें बंगाल की स्थिति की बारीकी से जांच करनी होगी।"

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया। उन्होंने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2025 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story