राजनीति: ह‍िंदुओं की रक्षा के लिए बंगाल को योगी आदित्यनाथ की जरूरत सुवेंदु अधिकारी

ह‍िंदुओं की रक्षा के लिए बंगाल को योगी आदित्यनाथ की जरूरत  सुवेंदु अधिकारी
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि उनकी इस समय बंगाल को जरूरत है। वह थोड़ा समय निकालें और हिंदुओं की रक्षा के लिए बंगाल में आएं। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में दंगाइयों को शांत कराया। इसी प्रकार उन्हें बंगाल में आकर हिन्दुओं को भरोसा दिलाना चाहिए कि वह उनके साथ हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

कोलकाता, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि उनकी इस समय बंगाल को जरूरत है। वह थोड़ा समय निकालें और हिंदुओं की रक्षा के लिए बंगाल में आएं। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में दंगाइयों को शांत कराया। इसी प्रकार उन्हें बंगाल में आकर हिन्दुओं को भरोसा दिलाना चाहिए कि वह उनके साथ हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

बुधवार को कोलकाता में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि आज मुर्शिदाबाद का मुद्दा सिर्फ पश्चिम बंगाल तक ही सीमित नहीं रह गया है। बल्कि, यह मुद्दा देश का मुद्दा बन गया है। योगी आदित्यनाथ अपने कार्यक्रमों में बंगाल हिंसा का मुद्दा उठा रहे हैं।

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए दंगे को लेकर हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दंगाइयों का इलाज डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में 2017 से पहले दंगे होते थे। दंगाइयों का इलाज डंडा ही है। बंगाल जल रहा है और वहां की सीएम चुप बैठी हुई हैं। ममता के संरक्षण में वहां दंगाइयों को दंगा करने की छूट मिली हुई है।

दूसरी ओर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद दंगे को लेकर कहा है कि इसके पीछे टीएमसी की सरकार जिम्मेदार है। टीएमसी के लोग दंगे का नेतृत्व कर रहे हैं।

सीएम ममता बनर्जी की इमामों से हुई मुलाकात के बाद सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह मुसलमानों को सम्मान करने के लिए मीटिंग बुलाती हैं। दंगे में ह‍िंदुओं पर जो अत्याचार हुआ, उनके बारे में सीएम के मुंह से कुछ भी नहीं निकला।

इमामों के दिल्ली प्रदर्शन करने पर सीएम ममता बनर्जी के निर्देश पर सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इमामों को यूपी होकर दिल्ली जाना होगा। यूपी में योगी आदित्यनाथ बैठे हैं। मैं तो कहता हूं कि जाइए। दिल्ली में पुलिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथ में है।

राजनीतिक फायदे के लिए वक्फ पर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू चुप हैं। ममता बनर्जी के इस बयान पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि चुप नहीं हैं, वक्फ कानून के पक्ष में हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2025 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story