राजनीति: मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित मोहन यादव

मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित  मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 27 लाख रुपए सम्मान निधि लाडली बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर क‍िए।

मंडला, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 27 लाख रुपए सम्मान निधि लाडली बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर क‍िए।

मंडला के ग्राम टिकरवारा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सहभागिता कर लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1.27 करोड़ से अधिक बहनों के बैंक खाते में 1,552.38 करोड़ की राशि ट्रांसफर किया।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपए से अधिक राशि एवं 450 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल योजना के अंतर्गत 25 लाख से अधिक बहनों के बैंक खाते में 57 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि को भी भेजा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1,100 जोड़ो के सामूहिक विवाह समारोह में सहभागिता कर नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवविवाहित जोड़ो को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि के चेक भी प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। हमारी सरकार का ध्येय है प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान, स्वाभिमान और समृद्धि मिले। सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्हें गोशाला में भी सहभागी बनाया जा रहा है।

राज्य सरकार द्वारा अब तक लाडली बहनों को 35,000 करोड़ रुपए से अधिक की सम्मान राशि प्रदान की जा चुकी है। राज्य सरकार लाडली बहना योजना में महिलाओं के बैंक खाते में पूर्व में एक हजार रुपए भेजती थी। अब यह राशि बढ़ाकर 1,250 कर दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story