राजनीति: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर उत्तर प्रदेश में सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, नारेबाजी और प्रदर्शन

लखनऊ, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में बुधवार को पूरे यूपी में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे नजर आए। इस दौरान वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, अमेठी समेत कई जिलों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।
लखनऊ में प्रदेश कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम नारेबाजी करते हुए अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहा था कि तभी पुलिस ने उन्हें सुन्नी वक्फ बोर्ड के सामने रोक लिया। इस दौरान वहां लगी बैरिकेडिंग को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया। काफी देर नोकझोंक के बाद तकरीबन दो-तीन दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डेन ले जाया गया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष शहजाद आलम और जिला अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह बबलू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार झूठे मामले बनाकर गांधी परिवार को बदनाम करना चाहती है। यह केवल राजनीति से प्रेरित है, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है। जब से राहुल गांधी ने गुजरात में अपनी शक्ति दिखाई है, तभी से भाजपा बदला लेने के फिराक में लगी है। लेकिन, कांग्रेस के लोग किसी दबाव में आने वाले नहीं हैं।
वाराणसी में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। धरना कार्यालय के बाहर था, जिससे अधिकारियों को कार्य करने में परेशानी हो रही थी। इस दौरान उन्हें हटाने के प्रयास में अधिकारियों से बहस हो गई। अमेठी में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच काफी नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान कार्यकर्ता पुतला फूंकने की कोशिश कर रहे थे, तभी धक्का-मुक्की होने लगी।
कानपुर में भी कांग्रेसियों ने तिलक हॉल से लेकर बड़ा चौराहा तक प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस से बहस भी हुई। पुलिस ने सभी कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर कानपुर कोतवाली में बैठा दिया। करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने ज्ञापन लेकर सभी को छोड़ दिया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जब से राहुल गांधी गुजरात में अपनी ताकत दिखा रहे हैं, तब से भाजपा घबरा गई है। कांग्रेस पार्टी को जितना दबाने का प्रयास होगा, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर लड़ेगा और पार्टी उतनी ही मजबूत होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 April 2025 6:04 PM IST