राजनीति: सपा नेताओं के विवादित बयान से यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय का किनारा, बोले- 'महंगाई, बेरोजगारी पर हो बात'

सपा नेताओं के विवादित बयान से यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय का किनारा, बोले- महंगाई, बेरोजगारी पर हो बात
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजी लाल सुमन और इंद्रजीत सरोज के विवादित बयानों से यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने किनारा कर लिया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर बात होनी चाहिए।

लखनऊ, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजी लाल सुमन और इंद्रजीत सरोज के विवादित बयानों से यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने किनारा कर लिया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर बात होनी चाहिए।

मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी धार्मिक हैं और धर्म को मानते हैं। हम सनातनी लोग हैं, जो सभी धर्मों को सम्मान देते हैं सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन की सबसे बड़ी पहचान यह है कि हम किसी भी धर्म का अपमान नहीं करते हैं। भाजपा की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। पीएम मोदी से इस मुद्दे पर सवाल पूछने चाहिए। जो देश के मुद्दे हैं, उस पर केंद्र सरकार फेल है और हम सभी को इस मुद्दे पर सवाल उठाने चाहिए।

योगी आदित्यनाथ के 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते' वाले बयान पर अजय राय ने कहा कि बंगाल में जो हिंसा हुई उसके लिए कौन जिम्मेदार हैं। भाजपा का दावा है कि वह सबसे बड़ी शक्ति बन गए हैं तो वहां के हिन्दुओं के साथ खड़े क्यों नहीं होते हैं। बस दिखावे के लिए योगी आदित्यनाथ बड़ी-बड़ी बाते करते हैं। अजय राय ने आगे कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

वक्फ संपत्तियों का सही इस्तेमाल हुआ होता तो मुस्लिम नौजवानों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता। पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि पीएम मोदी को काम करने के लिए पर्याप्त समय मिला है। लेकिन, आज देश की क्या स्थिति है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। महंगाई चरम पर है। दो करोड़ नौकरी कब दी जाएगी। आज रोजगार नहीं होने से युवा पंक्चर बनाने की ओर अग्रसर हैं।

एक अन्य सवाल के जवाब में अजय राय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा मुसलमानों के साथ खड़ी रही है और उन्हें सम्मान दिया है। लेकिन, भाजपा ने हमेशा मुसलमानों को अपमान किया है। भाजपा बताए कि उन्होंने मुसलमानों को कौन सा पद दिया। यह बस नफरत की राजनीति करना जानते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 April 2025 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story