राजनीति: कानपुर में पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयार‍ियों का जायजा लेने पहुंचे सांसद, विधायक और अधिकारी

कानपुर में पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयार‍ियों का जायजा लेने पहुंचे सांसद, विधायक और अधिकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को कानपुर का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान उनकी जनसभा चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में होनी है। मंगलवार को इसकी तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप पहुंचे। इस दौरान सांसद, विधायक और जिले के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।

कानपुर, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को कानपुर का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान उनकी जनसभा चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में होनी है। मंगलवार को इसकी तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप पहुंचे। इस दौरान सांसद, विधायक और जिले के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप ने बताया कि कानपुर महानगर में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा प्रस्तावित है। हमारी महत्वाकांक्षी योजना कानपुर मेट्रो की है, जिसके एक फेज का लोकार्पण हो चुका है। इसी क्रम में कानपुर सेंट्रल से चुन्नीगंज का लोकार्पण होना है।

उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा घाटमपुर के 650 मेगावाट पावर प्लांट का उद्घाटन होना है, जिसमें पनकी भी शामिल है। इसके अलावा दो 250 मेगावाट की परियोजनाएं हैं, जिनका शिलान्यास और लोकार्पण प्रस्तावित है। इन सभी की उच्च स्तर पर समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही कानपुर में शासन की विकास की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण होगा। इसके साथ ही एक जनसभा का भी प्लान किया गया है।

इस दौरान सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सरोज कुरील, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल, कमिश्नर के. विजयेंद्र पांडियन, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और जिलाधिकारी भी मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी संगठन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर प्रदेश महामंत्री एवं कानपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता और क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।

इस दौरान कार्यकर्ताओं से तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। भाजपा के पदाधिकारियों ने बताया कि यूपी में विकास का काम लगातार हो रहा है। पीएम मोदी के हाथों से नवनिर्मित पनकी और नेयवेली पावर प्लांट घाटमपुर का लोकार्पण होना है। इसका जनसभा स्थल से ऑनलाइन लोकार्पण किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा भी प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लेंगे और तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 April 2025 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story