व्यापार: टैरिफ वार से आई गिरावट निवेशकों के लिए मौका, लंबी अवधि में मिलेगा अच्छा रिटर्न एक्सपर्ट

टैरिफ वार से आई गिरावट निवेशकों के लिए मौका, लंबी अवधि में मिलेगा अच्छा रिटर्न एक्सपर्ट
अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते शेयर बाजार में आई गिरावट निवेशकों के लिए एक मौका है और ऐसे समय पर लंबी अवधि का नजरिया रखते हुए निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। यह बयान स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट की ओर से मंगलवार को दिया गया।

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते शेयर बाजार में आई गिरावट निवेशकों के लिए एक मौका है और ऐसे समय पर लंबी अवधि का नजरिया रखते हुए निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। यह बयान स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट की ओर से मंगलवार को दिया गया।

स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट एपी शुक्ला ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "बाजार में ऐसे अवसर काफी कम मिलते हैं। गिरावट का फायदा उठाते हुए निवेशकों को उन शेयरों में निवेश करना चाहिए, जिनमें वे पहले से निवेश करना चाहते थे, क्योंकि यही वह समय होता है जब आप अपनी पसंदीदा शेयर को 5-10 प्रतिशत कम दाम पर खरीद सकते हैं।"

शेयर बाजार में तेजी पर शुक्ला ने आगे कहा, "हमारा शुरू से ही मानना था कि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार का फायदा सीधे तौर पर भारत को मिलेगा। भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई और आने वाले वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। इसके अनुरूप ही शेयर बाजार का प्रदर्शन रहेगा।"

शुक्ला के मुताबिक, गिरावट में निवेशकों को अच्छा रिटर्न कमाने के लिए छोटी अवधि की बजाय लंबी अवधि में निवेश करना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ (चीन को छोड़कर) हटाने के बाद भारतीय शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर कारोबार में, सेंसेक्स 1,573 अंक या 2.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,733 और निफ्टी 482 अंक या 2.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,311 पर था।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी बनी हुई है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 832 अंक या 1.65 प्रतिशत बढ़कर 51,333 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 343 अंक या 2.19 प्रतिशत बढ़कर 16,039 पर था।

लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, वित्तीय सेवाएं, मेटल और एनर्जी में सबसे अधिक तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 April 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story