अंतरराष्ट्रीय: चीनी पीएम ने स्पेन के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता की

बीजिंग, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने पेइचिंग में यात्रा पर आए स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज के साथ वार्ता की।
ली छ्यांग ने कहा कि इधर कुछ साल चीन और स्पेन ने विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को आगे बढ़ाया, जिसने अपनी-अपनी आर्थिक वृद्धि का समर्थन किया। चीन स्पेन के साथ विकास रणनीति के जुड़ाव को और मजबूत करने, पारस्परिक व्यावसायिक अनुपूरकता का लाभ उठाने और व्यापार व निवेश में सहयोग की संभावनाएं निरंतर साकार करने को तैयार है, ताकि, अधिक ऊंचे स्तर वाला पारस्परिक लाभ व साझी जीत पूरी की जाए।
ली छ्यांग ने बल दिया कि अमेरिका का तथाकथित रेसिप्रोकल टैरिफ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक व्यवस्था पर गंभीर नुकसान पहुंचाता है, जिससे विश्व अर्थव्यवस्था पर विशाल नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। चीन ने वर्तमान वर्ष की समग्र नीतियां बनाने के समय विभिन्न अनिश्चितताओं का ख्याल किया है और पर्याप्त नीतिगत उपकरण तैयार किए हैं। चीन में सतत व स्वस्थ आर्थिक विकास बनाए रखने का विश्वास और क्षमता है। चीन स्पेन और यूरोपीय संघ के साथ मिलकर खुलेपन व सहयोग बढ़ाने और एकतरफावाद तथा संरक्षणवाद का विरोध करने को तैयार है।
सांचेज ने कहा कि वर्तमान वर्ष दोनों देशों की सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ है। स्पेन इस मौके पर चीन के साथ सहयोग मजबूत करने को उत्सुक है। अमेरिका की टैरिफ वृद्धि अन्यायपूर्ण और अनिष्पक्ष है, जिसने यूरोपीय संघ की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। यूरोपीय संघ एकता को मजबूत कर अपने हितों की सुरक्षा करेगा।
वार्ता के बाद दोनों प्रधानमंत्रियों की उपस्थिति में कई सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 April 2025 4:24 PM IST