राजनीति: हनुमान जयंती पर एक मंच पर दिखाई दीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और 'आप' सांसद स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए। हौजखास स्थित हनुमान मंदिर में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल एक मंच पर दिखाई दीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं दिल्ली की समस्या को दूर करने के लिए 24 घंटे काम कर रही हूं और विश्वास दिलाती हूं कि हम दिल्ली को विकसित भारत की तर्ज पर विकसित दिल्ली बनाएंगे।"
मुख्यमंत्री करोल बाग में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुईं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आज भगवान हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर करोल बाग स्थित 108 फुट ऊंचे श्री हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान हनुमान जी के चरणों में शीश नवाकर समस्त समाज के सुख, शांति, समृद्धि और हर नागरिक के कल्याण की प्रार्थना की। श्रद्धा और आस्था से भरे वातावरण में ‘जय श्रीराम’ के गूंजते जयघोष, भक्तों की उमंग और आस्था की शक्ति हर मन को अनुपम ऊर्जा और प्रेरणा से भर देने वाली थी। प्रभु हनुमान हम सभी को शक्ति, बुद्धि, भक्ति और निर्भयता प्रदान करें। आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
रेखा गुप्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "हनुमान जी हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। मैंने व्यक्तिगत रूप से यह महसूस किया है। मेरे जीवन में एक समय ऐसा भी आया, जब मुझे लगा कि सब कुछ बिखर रहा है। मेरे खिलाफ अपार शक्ति, ताकत, अधिकार और धन का दुरुपयोग किया गया। सब मुझे पूरी तरह से नष्ट करने के लिए था। लेकिन, हनुमान जी ने कभी मेरा हाथ नहीं छोड़ा। जिस पर श्री राम, श्री हनुमान का हाथ होता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। लेकिन, कुछ लोगों को घमंड हो गया था कि वे सत्ता में हैं तो कुछ भी कर सकते हैं। हनुमान जी ने उन्हें भी सबक सिखाया है।"
भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने दिल्ली के लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली विकसित दिल्ली की ओर बढ़ेगी। गांवों की समस्या को दूर किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 April 2025 3:52 PM IST