अपराध: नोएडा पुलिस और नारकोटिक्स टीम को मिली कामयाबी, गांजा तस्कर गिरफ्तार

नोएडा, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा की फेज-1 थाना पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर-10 स्थित एक पार्क से की गई।
गिरफ्तार 25 वर्षीय अभियुक्त की पहचान रोहित के रूप में की गई है, जो गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-10 स्थित जेजे कॉलोनी का रहने वाला है।
पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने जब तलाशी ली तो अभियुक्त के कब्जे से 10.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद नशीले पदार्थ की बाजार में कीमत लगभग एक लाख रुपए है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह बाहर से गांजा लेकर आता था और नोएडा की झुग्गी-झोपड़ियों समेत फैक्ट्री वाले इलाकों में सप्लाई करता था। यह भी पता चला है कि आरोपी गांजे की सप्लाई पुड़िया बनाकर किया करता था। रोहित ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका मुख्य उद्देश्य गांजे की अवैध बिक्री से मुनाफा कमाना था।
इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके नेटवर्क के पीछे अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है और संभावना है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। पुलिस आरोपी के नेटवर्क को भी खंगाल रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कहां से नशीले पदार्थों की खेप लेकर आता था और उसका रूट क्या था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रोहित पहले भी कई बार नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया है। उसके खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं।
थाना फेज-1 के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी नशे के अवैध कारोबार की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 April 2025 1:33 PM IST