अपराध: मुजफ्फरपुर में पति बना हैवान, बच्चों के सामने पीट-पीटकर पत्नी की ली जान

मुजफ्फरपुर में पति बना हैवान, बच्चों के सामने पीट-पीटकर पत्नी की ली जान
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए बच्चों के सामने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

मुजफ्फरपुर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए बच्चों के सामने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहा गांव के निवासी मोहम्मद कलीमुल्लाह आलम ने पहली पत्नी के मरने के बाद मेहरुन्निसा से शादी की थी। लेकिन, शादी के बाद दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी। इस दौरान कई बार कलीमुल्लाह आलम अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था, जिसका लगातार ग्रामीण विरोध करते थे।

बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद पति घर में रखे डंडे से पत्नी की पिटाई करने लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी पति तब तक पत्नी को मारता रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। यहां तक कि पत्नी की मौत के बाद भी उसे पीटता रहा।

बताया गया कि इस दौरान उसके बच्चे अपनी मां को बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। कहा जा रहा है कि दो दिन पहले ही आरोपी पत्नी को विदा कराकर उसके मायके से लाया था। घटना के बाद से आरोपी पति फरार बताया जा रहा है।

सूचना मिलते ही मोतीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। मुजफ्फरपुर पश्चिम की पुलिस उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पहली पत्नी के निधन के बाद कलीमुल्लाह आलम ने मेहरुन्निसा से दूसरी शादी की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी पति फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 April 2025 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story