राजनीति: वक्फ कानून के खिलाफ सड़क पर उपद्रव करना गलत असीम अरुण

लखनऊ, 12 अप्रैल(आईएएनएस)। लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल बहुमत के साथ पारित किया गया और यह कानून भी बन चुका है। लेकिन, विपक्ष लगातार इसके खिलाफ विरोध जता रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि वह वक्फ बिल को बंगाल में लागू नहीं होने देंगी। ममता बनर्जी के इस ऐलान पर यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने शनिवार को लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध को अनुचित बताया।
शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान असीम अरुण ने कहा कि वक्फ बिल पर गहन चर्चा हुई, जिसमें सभी की राय ली गई। इसे लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित किया गया और फिर पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए राष्ट्रपति ने इस पर हस्ताक्षर किए। अब यह कानून बन चुका है और अब इसे लेकर सड़कों पर उपद्रव करना गलत है। वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा किया हुआ था। ऐसे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही उनका विरोध भी समाप्त होगा।
उन्होंने आगे कहा कि एक पुराने कानून को नया रूप दिया गया है। सभी लोग इसे स्वीकार कर रहे हैं और जो विरोध के स्वर उठ रहे हैं, वह जल्द ही समाप्त होंगे। इस बिल को हिन्दू और मुस्लिम समुदाय ने स्वीकार किया है।
पीएम मोदी द्वारा वाराणसी में बलात्कार की घटना पर संज्ञान लेने पर यूपी सरकार में मंत्री ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर घटना है, और पीएम मोदी ऐसी किसी भी घटना के प्रति बहुत सतर्क हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस मामले में कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। मैं समझता हूं कि अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। हम स्ट्रीट क्राइम, लूटपाट और फिरौती के लिए अपहरण जैसे बड़े हिंसक अपराधों को लगभग पूरी तरह से नियंत्रित करने में कामयाब रहे हैं। अब हमारा प्रयास है कि महिलाओं से संबंधित जो अपराध हैं, उस पर अंकुश लगाना है।
पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की जयंती पर यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि आज हम लोग लालजी टंडन की जयंती मना रहे हैं। मुझसे वह बहुत प्रेम करते थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 April 2025 11:54 AM IST