संस्कृति: उत्तर प्रदेश बलिया के सौ वर्ष पुराने हनुमान गढ़ी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

बलिया, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर बलिया शहर के ऐतिहासिक हनुमान गढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले इस पर्व पर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना के लिए दूर-दूर से लोग मंदिर पहुंचे। मान्यता है कि इसी दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था और वे संकट मोचन के रूप में अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं।
हनुमान गढ़ी मंदिर बलिया के लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है, जो करीब सौ वर्ष पुराना है। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की कतार लगी हुई है। श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, भोग अर्पित किया और सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगे झंडों से सजाया गया था, जिससे वहां का वातावरण और भी भक्तिमय हो गया।
मंदिर के पुजारी गिरीश नारायण तिवारी ने बताया, "हनुमान जयंती के दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। भगवान हनुमान की कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस मंदिर की महिमा वर्षों से चली आ रही है। आज का दिन विशेष फलदायी है, क्योंकि हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है और उनकी पूजा से हर तरह के दुख दूर होते हैं।"
स्थानीय निवासी रमेश सिंह ने कहा, "मैं हर साल हनुमान जयंती पर इस मंदिर में आता हूं। यहां पूजा करने से मन को शांति मिलती है और जीवन की परेशानियां कम होती हैं।"
वहीं, महिलाओं और बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया। कई भक्तों ने हनुमान जी को लड्डू, सिन्दूर और चोला चढ़ाया, जो इस दिन की विशेष परंपरा है।
मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, छाया और बैठने की व्यवस्था की थी। मंदिर के आसपास मेले जैसा माहौल रहा, जहां बच्चों के लिए झूले और खाने-पीने की दुकानें सजी दिखीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 April 2025 11:46 AM IST