खेल: ब्लॉकबस्टर मुकाबले के लिए तैयार मोहन बागान सुपर जायंट और बेंगलुरू एफसी

ब्लॉकबस्टर  मुकाबले के लिए तैयार मोहन बागान सुपर जायंट और बेंगलुरू एफसी
मोहन बागान सुपर जायंट शनिवार को शाम 7:30 बजे विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के फाइनल में बेंगलुरू एफसी से भिड़ेंगे।

कोलकाता, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। मोहन बागान सुपर जायंट शनिवार को शाम 7:30 बजे विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के फाइनल में बेंगलुरू एफसी से भिड़ेंगे।

फाइनल से पहले कोलकाता में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में, एमबीएसजी के स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना ने अतीत की चिंता छोड़ भविष्य की ओर देखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “अतीत में क्या हुआ था, मुझे इसकी परवाह नहीं है। मैं एमबीएसजी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में जुटा हूं। हमने लीग शील्ड जीतने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया और हम आईएसएल कप कब्जाने के लिए भी प्रेरित हैं। मुझे अतिरिक्त प्रेरणा की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम पिछले साल फाइनल हार गए थे। इस बार हम पहले से ही काफी प्रेरित हैं।”

ब्लूज के स्पेनिश हेड कोच गेरार्ड जारागोजा कोलकाता में फाइनल खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “हम फाइनल खेलने को लेकर बहुत प्रेरित और उत्साहित हैं। सब कुछ बढ़िया है और हम आश्वस्त हैं। कोलकाता लगभग हमारे दूसरे घर जैसा है, क्योंकि हम डूरंड कप के दौरान यहां थे। हमारे प्लेऑफ मैच अच्छे रहे और हम ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रहे हैं।”

बीएफसी के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने सिटी ऑफ जॉय के साथ अपने लंबे जुड़ाव और भावना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं कि बतौर पेशेवर फुटबॉलर मेरी यात्रा यहीं से शुरू हुई और मैं बहुत भाग्यशाली था कि मुझे शुरू से ही मैच खेलने के अवसर मिले। मैं इस यात्रा के लिए आभारी हूं। अगर आपको बतौर खिलाड़ी हजारों दर्शकों के सामने फाइनल खेलने का अवसर मिलता है, तो यह यादगार अनुभव होता है और मैं भाग्यशाली हूं कि कोलकाता में फाइनल खेलने आया हूं।” गुरप्रीत ने प्रतिद्वंद्वी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, “मोहन बागान सुपर जायंट इस सीजन में सबसे बेहतरीन टीम रही है और इसमें कोई शक नहीं है। यही वजह है कि उन्होंने लीग शील्ड जीती।”

कोच मोलिना ने इस सीजन में एमबीएसजी के कप्तान सुभाशीष बोस को उनके गोल स्कोरिंग फॉर्म के मद्देनजर मजाक में स्ट्राइकर कहा था। बोस ने स्थानीय लड़के के रूप में इस मैदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “मैं हमेशा अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए रोमांचित व उत्साहित रहता हूं। मैं चाहता हूं कि फैंस कल बेंगलुरू एफसी के खिलाफ पूरे दिल से हमारा समर्थन करें।”

एमबीएसजी लीग शील्ड विजेता है, जबकि बेंगलुरू एफसी तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी और फिर एलिमिनेटर तथा सेमीफाइनल में उनके सामने आई चुनौतियों को पार करते हुए खिताबी मुकाबले तक पहुंची है।

बीएफसी ने पिछले 8 सीजन में चौथी बार आईएसएल फाइनल में जगह बनाई है, जबकि एमबीएसजी लगातार तीन बार खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली पहली टीम है। यह मुकाबला आईएसएल 2022-23 के फाइनल की याद दिलाता है, जिसमें कोलकाता की टीम ने कड़े मुकाबले में पेनल्टी के जरिये ब्लूज को हराया था।

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले हुए हैं। एमबीएसजी ने सात मैच जीते हैं जबकि बेंगलुरू एफसी ने दो बार जीत हासिल की है। दो मुकाबले ड्रा रहे।

प्रमुख खिलाड़ी एवं उपलब्धियां

* एमबीएसजी स्टार मनवीर सिंह रिकॉर्ड पांचवीं बार आईएसएल फाइनल मैच खेलेंगे, और सबसे ज्यादा प्लेऑफ मुकाबले (18) खेलने के मामले में पहले स्थान पर हैं। 29 वर्षीय विंगर ने इस सीजन में पांच गोल और चार असिस्ट किए हैं।

* सुनील छेत्री और दिमित्रियोस पेट्राटोस (दो-दो गोल) आईएसएल फाइनल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं, जब ये दोनों टीमें 2023 में फाइनल में भिड़ी थी, तो ये दोनों गोल करने में सफल रहे थे। छेत्री ने इस सीजन में 14 और पेट्राटोस ने चार गोल किए हैं।

* एमबीएसजी के स्ट्राइकर जैसन कमिंग्स लगातार चार प्लेऑफ मैचों में एक-एक गोल कर चुके हैं, और पांचवां गोल करके वह रॉय कृष्णा और डेविड विलियम्स जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो जाएंगे।

* बेंगलुरू एफसी डिफेंडर राहुल भेके ने मौजूदा सीजन में 121 क्लीयरेंस किए हैं, जो आईएसएल इतिहास में चौथा सबसे अधिक आंकड़ा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 April 2025 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story