स्वास्थ्य/चिकित्सा: टीबी के मरीजों को खोजेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलाज में होगी आसानी डॉ. यादव

टीबी के मरीजों को खोजेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलाज में होगी आसानी  डॉ. यादव
टीबी एक ऐसी बीमारी है अगर सही समय पर मरीज को उपचार न मिले तो यह मरीज के लिए घातक साबित हो सकती है। कई मामलों में टीबी का उपचार नहीं मिलने से मरीजों की मौत भी हो जाती है। हालांकि, टीबी जैसी घातक बीमारी से निदान दिलाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है। केंद्र सरकार टीबी को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है। पीएम मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।

गाजियाबाद,11 अप्रैल (आईएएनएस)। टीबी एक ऐसी बीमारी है अगर सही समय पर मरीज को उपचार न मिले तो यह मरीज के लिए घातक साबित हो सकती है। कई मामलों में टीबी का उपचार नहीं मिलने से मरीजों की मौत भी हो जाती है। हालांकि, टीबी जैसी घातक बीमारी से निदान दिलाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है। केंद्र सरकार टीबी को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है। पीएम मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।

इस कड़ी में यूपी के गाजियाबाद में टीबी के मरीजों को खोजने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रदेश का पहला जिला गाजियाबाद बन जाएगा, जहां टीबी को खोजने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। डिजिटल एक्स-रे मशीन में एआई सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कराया जाएगा, ताकि मरीज में टीबी के लक्षण मिलते ही मशीन खुद ही उसे चिह्नित कर दे। गाजियाबाद जिला टीबी अधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि दो केंद्रों में एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी इजाजत मिल गई है।

उन्होंने कहा कि इस तकनीक से सिर्फ डॉक्टरों को ही नहीं, बल्कि मरीजों को भी लाभ होगा। डॉक्टरों को मरीजों की रियल टाइम की रिपोर्टिंग मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 21 हजार टीबी के मरीज सामने आए थे। जिनका इलाज शुरू किया गया। 31 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक हमने एक कैंपेन चलाया है। इस कैंपेन के तहत 6500 मरीज टीबी के निकले। इसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान हमारे सामने सबसे बड़ी दिक्कत मरीजों की एक्‍सरे र‍िपोर्ट का इंतजार था। इससे दवा शुरू करने में समय लगता था। लेकिन, एआई तकनीक से मरीज के रियल टाइम एक्सरे के परिणाम अपडेट हो जाएंगे। इससे मरीजों को समय पर दवा मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 April 2025 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story