राजनीति: पांच हजार बच्चों को मिलेगा पेयजल और शौचालय का लाभ पंकज चौधरी

महराजगंज, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी शुक्रवार को महराजगंज में थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महराजगंज में कस्तूरबा और सरकारी विद्यालय के पांच हजार बच्चों के लिए शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को एक आंदोलन के तहत लिया था। पूरे देश में 11 करोड़ शौचालय बनकर तैयार हैं। 2.30 लाख कम्युनिटी शौचालय भी तैयार हैं। उनका विशेष फोकस था, जिसका परिणाम अब दिखने लगा है। उसी के तहत हमने प्रयास किया। महराजगंज के सभी कस्तूरबा विद्यालय और सरकारी विद्यालय में लगभग पांच हजार से ज्यादा बच्चे उससे लाभान्वित होंगे। वहां पर शौचालय और पेयजल की व्यवस्था कराई गई है।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को असुविधा होती थी, जिसके कारण वे देर से विद्यालय आती थीं और जल्दी चली जाती थीं। अब उनकी शिक्षा और गुणवत्ता में सुधार होगा।
उन्होंने अपने कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकारों में जनता की सेवा पर विशेष फोकस है। सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को मिलना चाहिए। इसके लिए सरकारों द्वारा दिन-रात प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों के बारे में कहा कि कश्मीर अब आतंकवाद का नहीं, पर्यटन का केंद्र बन गया है।
इसके पहले उन्होंने भाजपा के सक्रिय सम्मेलन में कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करती है। उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को समाज हित में बताया। इसके साथ ही कहा कि विपक्ष इसे गलत तरीके से पेश कर रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 April 2025 4:57 PM IST