राजनीति: पूछताछ के बाद तहव्वुर राणा का बीच सड़क करना चाहिए एनकाउंटर राजू वाघमारे

पूछताछ के बाद तहव्वुर राणा का बीच सड़क करना चाहिए एनकाउंटर  राजू वाघमारे
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है। राणा के भारत प्रत्यर्पण रोकने वाली याचिका को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के खारिज करने के बाद, उसके प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को शिवसेना नेता एवं मुख्य प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा कि पूछताछ के बाद राणा का बीच सड़क पर एनकाउंटर कर देना चाहिए।

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है। राणा के भारत प्रत्यर्पण रोकने वाली याचिका को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के खारिज करने के बाद, उसके प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को शिवसेना नेता एवं मुख्य प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा कि पूछताछ के बाद राणा का बीच सड़क पर एनकाउंटर कर देना चाहिए।

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, "पीएम मोदी की वजह आज हम एक आतंकवादी को भारत में प्रत्यर्पण करा पा रहे हैं। जिस शैतान को भारत में लाया जा रहा है, उसे कसाब की तरह बिरयानी नहीं देना चाहिए, चाहे संविधान में बदलाव ही क्‍यों न करना पड़े। इस शैतान का एनकाउंटर करना चाहिए। जनता के सामने इसे एक गोली नहीं, बल्कि सौ गोली मारना चाहिए, ताकि दुनिया में संदेश जाए कि हमारे देश पर अगर कोई गलत नजर से देखेगा, तो उसका क्या हाल होगा।"

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वाघमारे ने कहा, "कांग्रेस के पास रीढ़ की हड्डी और स्पाइन नहीं है। लेकिन वर्तमान में पीएम मोदी और एनडीए की सरकार है। सरकार देश के दुश्मन को भारत ला रही है, हमें उससे सख्‍ती से पूछताछ करनी चाहि‍ए और हर साज‍िश का पर्दाफाश करना चाहि‍ए। इसके बाद इस शैतान का बीच सड़क पर एनकाउंटर करना चाहि‍ए। इसके ल‍िए अगर संव‍िधान में संशोधन की जरूरत पड़े, तो सरकार को उससे पीछे नहीं हटना चाह‍िए। राणा ने मुंबई और देश के हजारों नागरिकों को पीड़ा और दर्द पहुंचाया है। इसलिए इसे शैतान को कड़ी से कड़ी से सजा म‍िलनी चाहि‍ए, जो एक म‍िसाल बने।"

उन्होंने आगे कहा, "कसाब के केस में भी पाकिस्तान के पूरे कपड़े उतर गए थे। पूरी दुनिया को पता चल गया था कि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों में संल‍िप्‍त है। वह आतंकवाद‍ियों को पैसा और हथियार देने का काम करता है। राणा से पूछताछ में भी यही साबित होगा। मामले में पाकिस्तान का हाथ सामने आने पर उसके ख‍िलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। दोषी सा‍ब‍ित होने पर पाकिस्तान को छोड़ना नहीं चाहिए। उसे भी सबक स‍िखाया जाना चाहि‍ए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 April 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story