राजनीति: कांग्रेस की बैठक में चिदंबरम हुए बेहोश, तो पीएम मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री को ‘उत्तम चिकित्सा’ मुहैया कराने का दिया निर्देश

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की अचानक सेहत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल, कांग्रेस नेता चिदंबरम पूरी तरह से ठीक हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी।
दरअसल, अहमदाबाद के ज़ाइडस अस्पताल में कांग्रेस नेता चिदंबरम से गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मुलाकात की और उनका हालचाल भी जाना। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कांग्रेस नेता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले।
जानकारी के मुताबिक, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री का अस्पताल का दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर हुआ था। बताया जा रहा है कि जैसे ही पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बीमार होने की खबर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) तक पहुंची, प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की और उनके लिए बेहतर संभव उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल से संपर्क किया। इसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से अस्पताल में जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।
इससे पहले मंगलवार को पी चिदंबरम समेत कांग्रेस के कई नेता साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा में शामिल हो रहे थे। इसी दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अचानक बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद कांग्रेस नेता चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी हेल्थ अपडेट की जानकारी दी।
उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ''अत्यधिक गर्मी के कारण मुझे दिक्कत का सामना करना पड़ा। सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। आप सभी का धन्यवाद।"
इससे पहले कार्ति चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके बताया था कि उनके पिता ठीक हैं और डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं।
कार्ति चिदंबरम ने एक्स पर बताया, "मेरे पिता पी चिदंबरम अहमदाबाद में अत्यधिक गर्मी और पानी की कमी की वजह से बेहोश हो गए थे। वे अभी ज़ाइडस अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। उनकी हालत अभी सामान्य है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2025 1:55 PM IST