अपराध: प्रयागराज सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर भगवा झंडा फहराने वाले मनेंद्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया

प्रयागराज सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर भगवा झंडा फहराने वाले मनेंद्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर भगवा झंडा फहराने वाले मनेंद्र सिंह को पुलिस और एसओजी की टीम ने सोमवार को हिरासत में लिया। मनेंद्र सिंह ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर थाना बहरिया क्षेत्र में सिकंदरा स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर चढ़कर भगवा झंडा फहरा दिया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

प्रयागराज, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर भगवा झंडा फहराने वाले मनेंद्र सिंह को पुलिस और एसओजी की टीम ने सोमवार को हिरासत में लिया। मनेंद्र सिंह ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर थाना बहरिया क्षेत्र में सिकंदरा स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर चढ़कर भगवा झंडा फहरा दिया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

मनेंद्र सिंह की अगुवाई में रामनवमी के दिन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मसूद गाजी की मजार की छत पर चढ़कर भगवा झंडा लहराया था। इस मामले के संबंध में पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें मनेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, विनय तिवारी, अभिषेक सिंह नामजद हैं।

पुलिस के मुताबिक, मनेंद्र प्रताप सिंह हिंदूवादी संगठन महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़ा है। मनेंद्र सिंह खुद को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र नेता बताता है।

पूरे देश में रविवार को रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा था। ऐसे में मनेंद्र सिंह की अगुवाई में 20 से 25 कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडा लहराते हुए बाइक से रैली निकाली थी। वह रैली के दौरान प्रयागराज के सिकंदर क्षेत्र में स्थित सालार मसूद गाजी की दरगाह पर पहुंचे। वह अपने साथियों के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर चढ़ गए और दोनों गुंबदों पर भगवा झंडा फहरा दिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था। मनेंद्र सिंह ने कहा था कि सालार मसूद गाजी आक्रांत था। ऐसे आक्रांताओं का प्रयागराज जैसी धर्म नगरी में कोई काम नहीं है।

प्रयागराज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की। ये एफआईआर बहरिया थाने में दर्ज की गई। इसी मामले में सोमवार को पुलिस ने मनेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया। अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 April 2025 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story