राजनीति: राज्यसभा में भी सुखद होगा वक्फ संशोधन बिल पेश करने का परिणाम जगदंबिका पाल

राज्यसभा में भी सुखद होगा वक्फ संशोधन बिल पेश करने का परिणाम  जगदंबिका पाल
वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर भाजपा सांसद और जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है।

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर भाजपा सांसद और जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है।

वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर भाजपा सांसद और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा।

दरअसल, लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित हो गया है। बिल को 288 के मुकाबले 232 मतों से सदन की मंजूरी मिल गई। जगदंबिका पाल ने कहा कि ये लोग मुस्लिम समाज को अपना वोट बैंक समझते हैं और तुष्टिकरण की राजनीति कर इन्हें बांटना चाहते हैं।

गुरुवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान जगदंबिका पाल ने बताया कि विपक्ष तीन तलाक और सीएए-एनआरसी के वक्त भी आंदोलन करने की चेतावनी दे रहा था। लेकिन, उस वक्त परिणाम सुखद रहा था। वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पारित हो गया है और आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इसका परिणाम भी सुखद होगा।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल की प्रति फाड़ने पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार द्वारा पेश किए गए बिल की प्रति को फाड़ना इस देश के लोगों का अपमान है। ओवैसी ने जो काम सदन में किया है, इसके लिए देश उन्हें माफ नहीं करेगा। किसी को भी लोगों के जनादेश की अवहेलना करने का अधिकार नहीं है।

बता दें कि देश में पहला वक्फ अधिनियम 1954 में बनाया गया था और इसी के साथ ही वक्फ बोर्ड का गठन किया गया। वक्फ में साल 1955 में पहली बार संशोधन किया गया था। 1995 में नया वक्फ कानून बनाया गया। इसमें राज्यों को वक्फ बोर्ड गठन करने की शक्ति दी गई। साल 2013 में वक्फ में संशोधन किया गया, जिसमें सेक्शन 40 जोड़ दिया गया था।

वक्फ में सेक्शन 40 जोड़े जाने पर जगदंबिका पाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जब वक्फ में साल 2013 में संशोधन किया गया, तो इसमें सेक्शन 40 के तहत उन्हें अधिक शक्तियां दी गईं। उदाहरण के तौर पर, अगर वक्फ किसी जमीन पर अपना अधिकार बताएगा, तो वह जमीन वक्फ की हो जाएगी। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में अपील भी नहीं कर सकते थे।

जेपीसी अध्यक्ष ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास करने को ऐतिहासिक बताया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 April 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story