राजनीति: 'नागपुर हिंसा पूर्व नियोजित साजिश', संजय निरुपम ने उठाए गंभीर सवाल

नागपुर हिंसा पूर्व नियोजित साजिश, संजय निरुपम ने उठाए गंभीर सवाल
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा को पूर्व नियोजित साजिश बताया। उन्होंने कहा कि दंगे शुरू होने से पहले ही इसकी योजना बनाई गई थी और इसके पीछे कुछ खास तत्वों का हाथ था। नागपुर के खास इलाकों में बड़े पैमाने पर वाहनों को जलाया गया, पुलिस पर पत्थर फेंके गए, कई घर तोड़े गए और हिंदुओं पर हमले किए गए।

मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा को पूर्व नियोजित साजिश बताया। उन्होंने कहा कि दंगे शुरू होने से पहले ही इसकी योजना बनाई गई थी और इसके पीछे कुछ खास तत्वों का हाथ था। नागपुर के खास इलाकों में बड़े पैमाने पर वाहनों को जलाया गया, पुलिस पर पत्थर फेंके गए, कई घर तोड़े गए और हिंदुओं पर हमले किए गए।

संजय निरुपम ने बताया कि यह पूरी घटना उस साजिश का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य सांप्रदायिक माहौल को और बिगाड़ना था। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में रहते हैं। अफवाह फैलाने वाले तत्व नागपुर में सक्रिय थे और ये लोग बांग्लादेश से जुड़े थे। बांग्लादेशी तत्व भारतीय समाज में घुसपैठ कर रहे हैं और उनके कारण ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। उन्होंने पुलिस से अपील की कि वह ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और उन्हें देश से बाहर निकाला जाए।

शिवसेना नेता ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी फहीम खान की भूमिका को भी देखना जरूरी है। वह एक राजनीतिक पार्टी का नेता है। यह भी जांच होनी चाहिए कि क्या किसी राजनीतिक पार्टी ने उसे उकसाया था।

निरुपम ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी संख्या में पत्थर कहां से आए थे, जो दंगाइयों द्वारा हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद फेंके गए। उन्होंने कहा, "यह सब सुनियोजित था और इसके पीछे किसी बड़ी साजिश का हाथ था।"

उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों का प्रदर्शन सुबह ही समाप्त हो गया था, लेकिन उसके बाद समुदाय विशेष को भड़काने के लिए कुरान की आयतों को चादर पर छापकर जलाने जैसे कृत्य किए गए। उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 March 2025 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story