राजनीति: राजीव चंद्रशेखर का आरोप, 'कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया'

राजीव चंद्रशेखर का आरोप, कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने कई राज्यों की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है।

नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने कई राज्यों की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है।

राजीव चंद्रशेखर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मुस्लिम ठेकेदारों को आरक्षण पर सीएम सिद्दारमैया की रणनीति उजागर हो चुकी है। कर्नाटक में इसकी काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया हुई है। यह संविधान के खिलाफ है और एक तरह का भेदभाव भी है। उन्होंने कल (सोमवार को) विधानसभा में आरएसएस का नाम लेकर लोगों को भड़काने की कोशिश की। मैं सीएम सिद्धारमैया से यह कहना चाहता हूं कि आप अपने आप को सोशलिस्ट मानते हैं, लेकिन आप 40 लाख रुपये की घड़ी पहनकर घूमते हैं। आपके द्वारा आरएसएस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या अमित शाह का नाम लेना बहुत गलत है। क्योंकि संगठन (आरएसएस) या नेता देश की सेवा में लगे हैं और आप कर्नाटक की जनता को लूटने में लगे हैं। आप अपना काम कीजिए। आपको जनता ने जो काम दिया है उस पर ध्यान दें और उसे सुधारें।

राजीव चंद्रशेखर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि यूपीए के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत से 10 साल में हमारा देश दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में तीसरे नंबर पर पहुंच गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। कांग्रेस ने तीनों राज्यों में लूट मचाई है।

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने सोमवार को स्वीकार कर लिया है कि उनके प्रदेश में कोई निवेश या कोई राजस्व नहीं आ रहा है, इसलिए वह कर्ज लेकर वहां के तनख्वाह और पेंशन देने की स्थिति में आ गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, लोगों को भड़काते हैं और लोगों से अलग-अलग वादे करते हैं। लेकिन सरकार बन जाने के बाद लूट शुरू कर देते हैं और अर्थव्यवस्था को तबाह कर देते हैं। वह कर्ज लेकर ही प्रदेश को चला सकते हैं। इसलिए भाजपा और एनडीए की नीतियों में बहुत साफ फर्क है।

भाजपा और एनडीए की नीतियां देश और प्रदेश को आगे ले जाती हैं और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाती हैं। राहुल गांधी की अर्थव्यवस्था की नीतियां प्रदेश के लोगों को मुश्किल में डालती हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 March 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story