राजनीति: वायरल वीडियो पर जदयू विधायक की सफाई, कहा - 'होली में सभी करते हैं इंजॉय, इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना उचित नहीं'

पटना, 17 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में दो दिनों तक होली की धूम रही। लोगों ने इस बार जमकर इस पर्व का आनंद लिया। इस बीच जदयू विधायक अमन भूषण हजारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे रोमांटिक गाने का आनंद लेते दिख रहे हैं। यह वीडियो शनिवार, होली के दिन का बताया जा रहा है।
वीडियो में कुशेश्वरस्थान से विधायक हजारी अपने दोस्तों के साथ हैं और टेबल थपथपाते हुए रंगों से सराबोर होली का आनंद ले रहे हैं। इस क्रम में वे एक रोमांटिक गाना भी गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। राजद ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जदयू विधायक का यह वायरल वीडियो शेयर किया है और कहा है कि यह होली का हुड़दंग नहीं है, बल्कि सुशासन की पराकाष्ठा है।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोमवार को विधायक हजारी ने सफाई दी है। आईएएनएस से बातचीत के दौरान अमन भूषण हजारी ने कहा कि वीडियो वायरल नहीं हो रहा है। मेरे भाई ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। होली का दिन था, सभी साथी लोग आए थे। इसी में हम भी गुनगुनाए। लोगों को अच्छा लगा कि हम भी अपने पापा की तरह गुनगुनाते हैं।
उन्होंने कहा कि होली के दिन सब लोग एंजॉय करते हैं, होली खेलते हैं, गाते हैं। अब इसको राजनीतिक मुद्दे से जोड़ना मेरे हिसाब से सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सबसे कम उम्र के विधायक हैं और विकास पर ही मेरा ध्यान रहता है। मैं 25 दिन अपने क्षेत्र में रहता हूं। जनता हमसे खूब प्रेम करती है और आगे भी करती रहेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 March 2025 9:27 PM IST