राजनीति: पाकिस्तान के साथ संबंधों पर पीएम मोदी के बयान पर जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम ने कहा, 'उन्होंने सोच-समझकर ही कहा होगा'

जम्मू, 17 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के साथ संबंधों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि जहां तक मामले की बात है, अगर प्रधानमंत्री ने कुछ कहा है, तो उन्होंने सोच-समझकर ही कहा होगा। मुझे नहीं लगता कि मुझे यहां प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत है।
कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ पर उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा कि स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखा जाना चाहिए। भारत और जम्मू-कश्मीर को बदलने की उनकी साजिशें कभी सफल नहीं होंगी। जम्मू-कश्मीर का भाईचारा मजबूत है और अगर कोई देश के खिलाफ कुछ भी करता है, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उम्मीद करता हूं कि हमारे सुरक्षाबल जल्द आतंकवादियों को ढेर करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लैक्स फ्रिडमैन से बातचीत के दौरान भारत और पाकिस्तान के रिश्तों से जुड़े सवाल का जवाब दिया था। उन्होंने पाकिस्तान की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए साफ शब्दों में कहा था कि दुनिया में जहां कहीं भी आतंकी हमला होता है, उसके तार पाकिस्तान से जुड़ते हैं और पड़ोसी देश को आतंकवाद का पोषण छोड़ देना चाहिए।
उन्होंने कहा था कि जब वह पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो पाकिस्तान को विशेष रूप से आमंत्रित किया था, ताकि हम एक शुभ शुरुआत कर सकें। लेकिन हर अच्छे प्रयास का परिणाम नकारात्मक निकला। उन्होंने उम्मीद की कि उन्हें सद्बुद्धि मिले और वे शांति का रास्ता चुनें। पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं क्योंकि वे भी संघर्ष और अशांति में जीने से थक चुके होंगे, वे निरंतर आतंक से थक चुके होंगे, जहां मासूम बच्चों की हत्या की जाती है और अनगिनत लोगों की जान जाती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 March 2025 11:05 AM IST