बॉलीवुड: सितारों की नहीं, निर्देशकों और अच्छे लेखकों की तलाश में है मुक्ता आर्ट्स सुभाष घई

सितारों की नहीं, निर्देशकों और अच्छे लेखकों की तलाश में है मुक्ता आर्ट्स सुभाष घई
फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने बताया कि उनकी फिल्म निर्माण कंपनी 'मुक्ता आर्ट्स' कलाकारों की नहीं बल्कि उन लेखकों और निर्देशकों की तलाश कर रही है, जो पैन सिनेमा के लिए बेहतरीन काम कर सकें।

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने बताया कि उनकी फिल्म निर्माण कंपनी 'मुक्ता आर्ट्स' कलाकारों की नहीं बल्कि उन लेखकों और निर्देशकों की तलाश कर रही है, जो पैन सिनेमा के लिए बेहतरीन काम कर सकें।

घई ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया कि उनकी फिल्म निर्माण कंपनी मुक्ता आर्ट्स भारतीय सिनेमाघरों में सिनेमा का जादू चलाने के लिए तैयार है। इसके लिए वह बेहतरीन लेखकों और निर्देशकों की तलाश भी कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ घई ने कैप्शन में लिखा, “मुक्ता आर्ट्स आज सितारों की तलाश में नहीं है, बल्कि पैन सिनेमा के लिए समर्पित, बेहतरीन फिल्म निर्देशकों और अच्छे लेखकों की तलाश में है।“

घई ने बताया कि वह दर्शकों के लिए फिर से कुछ नया और शानदार लेकर आने के लिए तैयार हैं। उन्होंने लिखा, “हम एक बार फिर भारतीय सिनेमाघरों में नई कहानियों के साथ वापस आएंगे, 1978 से ही मुक्ता आर्ट्स ऐसा करता आ रहा है।"

इससे पहले सुभाष घई ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और टीना मुनीम स्टारर फिल्म ‘कर्ज’ की शूटिंग की झलक दिखाई थी। तस्वीर में उनके साथ ऋषि और टीना भी नजर आए।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में ऋषि कपूर दिखाई दिए, उनके सामने टीना खड़ी हैं और बीच में घई खड़े नजर आए। घई ने तस्वीर के साथ लिखा, “यकीन नहीं होता...45 साल पहले ऋषि कपूर और टीना मुनीम की फिल्म कर्ज का निर्देशन किया। अब रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर 21 मार्च को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पीवीआर बीकेसी बांद्रा मुंबई में होगा।”

सुभाष घई ने 8 मार्च को दिवंगत अभिनेता प्रेम नाथ को याद किया था, जिन्होंने ‘कर्ज’ में विलेन की भूमिका निभाई थी। इस मौके पर घई ने कहा था कि जब कोई दिग्गज अभिनेता किसी फिल्म में छोटी भूमिका निभाता है, तो वह उस किरदार को यादगार बना देता है। सुभाष ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता की एक झलक भी शेयर की थी।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जब कोई वरिष्ठ अभिनेता किसी फिल्म में छोटी भूमिका निभाता है तो वह इसे यादगार किरदार बना देता है! 70/80 के दशक के सिनेमा के दिग्गज स्टार प्रेम नाथ ने फिल्म कर्ज में खलनायक की भूमिका निभाई। उनके किरदार ‘सर जुडा’ को कौन भूल सकता है?"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 March 2025 9:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story