अपराध: बिहार सहकारिता मंत्री ने एएसआई हत्या पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'अपराधी बचेंगे नहीं, स्पीडी ट्रायल कराकर दिलाई जाएगी सजा'

गया, 15 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुंगेर जिले में एएसआई की हत्या पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी। मुंगेर के नंदलालपुर गांव में दो पक्षों में हुई झड़प में बीच-बचाव करते समय एएसआई संतोष कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज है। कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सजा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुंगेर में एएसआई की निर्मम हत्या की घटना निंदनीय है। इस संबंध में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपराधी बचेंगे नहीं। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। अपराधी को चिन्हित कर स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाई जाएगी।
पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहती है, लेकिन कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा विधि व्यवस्था को तोड़ने का कार्य किया जाता है। ऐसे लोगों को निश्चित रूप से चिन्हित कर सजा दी जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि नंदलालपुर में दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं। इसी सूचना पर 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार एक आरक्षी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति ने उनके सिर पर रॉड से हमला कर दिया। एएसआई वहीं गिर गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2025 2:39 PM IST