राजनीति: 'अब सारी पोल खुलेगी', केजरीवाल पर एफआईआर की अनुमति का भाजपा विधायक ने किया स्वागत

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर की अनुमति दे दी है। इस फैसले का भाजपा विधायक अभय वर्मा ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पोल अब धीरे-धीरे खुलेगी।
अरविंद केजरीवाल पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने के आरोप को लेकर भाजपा नेता अभय वर्मा ने कहा, "यह बहुत पुराना मुद्दा है और मुझे अच्छी तरह याद है कि एक बार उपराज्यपाल ने आदेश दिया था कि पार्टी के नाम से सरकारी खर्चे पर होर्डिंग लगाना गलत है। उनके खिलाफ रिकवरी का भी आदेश दिया गया था। केजरीवाल की पोल-पट्टी ऐसे ही धीरे-धीरे खुलेगी।"
उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को पार्टी के प्रचार का एक टूल बना दिया था। विधानसभा चुनाव के समय भी वह ईडी, सीबीआई और मणिपुर पर चर्चा करते थे। उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि दिल्ली विधानसभा का क्षेत्राधिकार दिल्ली के लोगों की समस्याओं के लिए है। ऐसे में सीवर, यमुना की सफाई और पानी की सप्लाई जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए थी।"
अभय वर्मा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल का सच अब सामने आ रहा है। उन पर एफआईआर दर्ज करने की अदालत की अनुमति पर भी केजरीवाल यही कहेंगे कि 'भाजपा करवा रही है'। लेकिन, कोर्ट या कोई एजेंसी ऐसा नहीं करती। अब केजरीवाल बचने वाले नहीं हैं।"
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दे दी है। अदालत ने 2019 में दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिका स्वीकार कर ली और पुलिस को 18 मार्च तक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
अदालत में दायर शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पार्टी के पूर्व विधायक गुलाब सिंह और द्वारका की पूर्व पार्षद नितिका शर्मा ने दिल्ली में जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर जानबूझकर जनता के पैसे का दुरुपयोग किया। शिकायत में इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी।
बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के होली और जुमा एक दिन पड़ने के कारण होली को दो घंटे के लिए रोकने की मांग की है। भाजपा विधायक ने इस पर निशाना साधते हुए कहा, "समाज के कुछ तथाकथित लोग समाज की भावना को खराब करने के लिए ऐसे बयान देते हैं। उन्हें होली को रोकने का अधिकार किसने दिया? हमने कभी जुमा नहीं मनाने को कहा? ये सभी आस्था के विषय हैं, सभी को अपना त्योहार मनाना चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 March 2025 7:11 PM IST