अपराध: सहारनपुर में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, फेसबुक पर एक पोस्ट के बाद इकट्ठा हुए थे मुस्लिम समुदाय के लोग

सहारनपुर, 10 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस्लाम और रमजान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर एक युवक को हिरासत में लिया और मामले में कार्रवाई शुरू की। हालांकि, एसपी देहात ने किसी भी व्यक्ति की हिरासत से इनकार किया है।
जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले कोतवाली बेहट के गांव अंबेहटा इस्माइलपुर पठानपुरा के एक युवक ने फेसबुक पर रमजान और इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे मुस्लिम समुदाय में नाराजगी फैल गई। इससे पहले भी मुस्लिम समाज के लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने और तहसील पर प्रदर्शन कर चुके हैं।
सपा विधायक उमर अली खान के हस्तक्षेप के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन मुस्लिम समाज के लोग उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सोमवार को सैकड़ों युवा बस स्टैंड के पास जमा हुए और नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी। पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ अड़ गई। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग चोटिल हुए।
एसपी देहात सागर जैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज कुछ लोगों ने बेहट कस्बे में रोड जाम किया। एक व्यक्ति की फेसबुक आईडी से कुछ दिन पहले एक धर्म विशेष के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जब व्यक्ति का बयान लिया गया तो उसने बताया कि उसकी आईडी हैक हो गई है। यह पोस्ट किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाली गई है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि आज कुछ लोगों ने आरोपी की त्वरित कार्रवाई के लिए जाम लगाया। पुलिस ने उन्हें समझाकर हटा दिया है। इस मामले में अभी भी जांच चल रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। जो लड़के जाम लगाने के लिए जुटे थे, उन्हें समझाकर वहां से हटा दिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 March 2025 2:31 PM IST