अपराध: गाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया, जाम खोला जा रहा एडिशनल डीसीपी

नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में गाजीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक 32 वर्षीय युवक रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गाजीपुर इलाके में भयंकर जाम के हालात हैं। इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है।
सोमवार सुबह मृतक के परिजनों ने नेशनल हाईवे-24 को जाम कर दिया, जिससे 4 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया। स्थिति को संभालने के लिए पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
डीसीपी ने परिवार वालों को समझाया कि जाम खोल दें, क्योंकि इसमें एंबुलेंस भी फंसी है और लोगों को दूर तक जाना है। हालांकि, परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया जा रहा है।
एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि तड़के चार बजे हमें एक व्यक्ति के गोली लगने की सूचना मिली थी। मामले में कार्रवाई करते दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। जाम हटावाया जा रहा है। हमने मृतक के परिजनों को सुनिश्चित किया है आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कई टीमों आरोपियों की तलाश में लगी हैं।
मृतक के भाई वीरेंद्र सिंह ने आईएएनएस को बताया कि मेरे भाई रोहित की रात हत्या कर दी गई। यहां पर रोहिंग्या वसे हैं, जो दो नंबर का कारोबार करते हैं। मेरे भाई ने दो नंबर के धंधे को रोकने की कोशिश की थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई। वीरेंद्र सिंह ने मांग की कि जो हत्यारे हैं उनका एनकाउंटर किया जाना चाहिए। रात करीब दो बजे रोहित को गोली मारी गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी और फिर वह कोर्ट से जमानत पर बाहर आकर दो नंबर का धंधा फिर से शुरू करेंगे। हम मांग करते हैं कि हत्या में जो लोग शामिल हैं उनका एनकाउंटर होना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 March 2025 12:28 PM IST