मनोरंजन: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की महाभारत' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
पटना, 8 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की महाभारत' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर शनिवार को भोजपुरी सिनेमा चैनल पर किया जाएगा।
इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतिक सिंह ने इस प्रीमियर को महिला दिवस पर भोजपुरी सिनेप्रेमियों के लिए एक खास तोहफा बताया है। फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि 'सास बहू की महाभारत' पारिवारिक रिश्तों की जटिलताओं को रोचक ढंग से प्रस्तुत करती है। फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि एक मजबूत सामाजिक संदेश भी देगी। इसका ट्रेलर पहले ही दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया है।
अब निर्माता-निर्देशक को उम्मीद है कि पूरी फिल्म को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा। दर्शक इस फिल्म को आठ मार्च की शाम छह बजे और फिर नौ मार्च को सुबह 10 बजे दोबारा देख सकते हैं। फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत, संचिता बनर्जी, जय यादव, शालू सिंह, जे. नीलम, राम सुजान सिंह, संजय पांडे, रितु पांडे और कंचन मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे स्मृति सिन्हा और देव सिंह भी गेस्ट अपीयरेंस में दिखाई देंगे।
फिल्म का निर्देशन अनुभवी निर्देशक अजय कुमार झा ने किया है, जबकि संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है। फिल्म के गाने प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और इसकी कहानी शमशेर सेन ने दी है। यह फिल्म महिला दिवस के मौके पर खास पारिवारिक कहानी, रिश्तों की गहराई को दिखाने वाली दमदार पटकथा, भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों का शानदार अभिनय और मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश जैसे हाईलाइट को एन्जॉय करने वाली है। यह साफ-सुथरी फिल्म है जिसे लोग पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।
निर्माता-निर्देशक ने भोजपुरी सिनेप्रेमियों से इस फिल्म को देखने की अपील की है और उम्मीद जताई है कि यह दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगी।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2025 12:43 PM IST