क्रिकेट: डब्ल्यूपीएल हरलीन देओल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया

डब्ल्यूपीएल  हरलीन देओल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
वीमिंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का 17वां मुकाबला शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। जायंट्स ने हरलीन देओल की तेजतर्रार नाबाद पारी की बदौलत कैपिटल्स को पांच विकेट से मात दी।

लखनऊ, 8 मार्च (आईएएनएस)। वीमिंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का 17वां मुकाबला शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। जायंट्स ने हरलीन देओल की तेजतर्रार नाबाद पारी की बदौलत कैपिटल्स को पांच विकेट से मात दी।

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम को पहला झटका हेमलता (1) के रूप में लगा। विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी (44) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई हरलीन देओल (नाबाद 70) ने तेजतर्रार पारी खेली। अंत में कप्तान गार्डनर (22) और डोटिन (24) ने भी अहम योगदान दिया। गुजरात ने तीन गेंदें शेष रहते 19.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 178 का लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबले को पांच विकेट से अपने नाम कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सिखा पांडेय और जेस जोनासेन को दो-दो सफलताएं मिलीं जबकि मिन्नु मनी ने एक विकेट चटकाया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने 57 गेंदों पर 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं, शेफाली वर्मा ने भी 27 गेंदों पर 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। लैनिंग अपने शतक और शेफाली वर्मा अपने अर्धशतक से चूक गईं। दोनों बल्लेबाजों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का कोई भी अन्य खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया।

गुजरात जायंट्स की तरफ से मेघना सिंह ने सबसे ज्यादा तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके अलावा डोटिन को भी दो सफलताएं मिलीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 March 2025 12:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story