राजनीति: कर्नाटक भाजपा नेता सीटी रवि बोले, सीएम ने जनविरोधी बजट किया पेश

बेंगलुरु, 7 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के विधान पार्षद सी.टी. रवि ने शुक्रवार को बजट को लेकर कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने लोगों का जीवन कैसे बदलेगा, इसके लिए कोई प्लान नहीं बनाया है। लोगों ने उन्हें 16वीं बार बजट पेश करने का मौका नहीं दिया है, बल्कि विकास और बदलाव के लिए उन्हें मौका मिला है।
भाजपा नेता सी.टी. रवि ने राज्य सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए बजट को जनविरोधी बताया और कहा कि उन्होंने अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि ईंधन, बिजली, दूध और शराब की दरें बढ़ा दी गई हैं और लोग दिन-रात काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का यह 16वां बजट है, जो एक रिकॉर्ड बन गया है। लोगों ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि देखना होगा कि बजट कितना लागू हो पाता है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश किया। उन्होंने अल्पसंख्यक परिवारों को कम लागत वाली शादियों के लिए 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की। इसके अलावा जैन पुजारियों, सिखों के मुख्य ग्रंथियों और मस्जिदों के पेश-इमामों का मानदेय बढ़ाकर छह हजार रुपये प्रति माह करने का भी निर्णय लिया है। भाजपा ने इसे लेकर सरकार को घेरा है। भाजपा का कहना है कि अब तक सरकार ने पिछले वादों को पूरा नहीं किया है।
कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवाडी नारायणस्वामी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "सरकार ने पूर्व बजट में जो वादे किए थे, वे अब तक पूरे नहीं किए गए हैं। वे गारंटी के अलावा किसी और योजना के बारे में बात नहीं करते हैं। कर्नाटक में जीरो डेवलपमेंट है और उसके बावजूद आज सीएम ने नया बजट पेश किया है। सरकार ने पिछले दो बजट में भी कई वादे किए थे और अब वे ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।"
भाजपा विधायक महेश तेंगिनाकाई ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने इससे पहले भी बजट पेश किया था, लेकिन इसमें विकास से संबंधित कार्यों के लिए पैसा नहीं था। मेरी विधानसभा के लोग पूछ रहे हैं कि विकास के काम क्यों नहीं हो रहे हैं। इस संबंध में हमने मुख्यमंत्री से भी बात की थी। मगर उनकी तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला। इस बजट में भी जनता के लिए कुछ नहीं है।"
भाजपा विधायक प्रभु चौहान ने कहा, "इस बजट में कुछ नहीं है, यह पूरी तरह खोखला है। यह लोगों को गुमराह करने वाला बजट है, इसलिए हम विरोध कर रहे हैं। विपक्ष में होने के नाते हम जनता के मुद्दों को उठाएंगे। मैं सिर्फ यही कहूंगा कि कांग्रेस सरकार कोई काम नहीं कर रही है। यह एक धोखे वाली सरकार है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 7 March 2025 5:20 PM