राजनीति: हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के चयन पर सियासत गर्म, अनिल विज और आदित्य चौटाला का कांग्रेस पर निशाना
चंडीगढ़, 7 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा में बजट सत्र की शुरुआत के बावजूद नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी है। इस पर हरियाणा सरकार में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि साढ़े पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन कांग्रेस अब तक अपना नेता तय नहीं कर सकी है, ऐसे में वे सरकार का विरोध और विपक्ष की भूमिका कैसे निभाएंगे?
अनिल विज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस के अंदर जबरदस्त लड़ाई चल रही है। कुछ विधायक चाहते हैं कि हुड्डा विधायक दल के नेता बनें, लेकिन शायद हाईकमान को यह मंजूर नहीं है, जिस वजह से नेता प्रतिपक्ष चुनने में देरी हो रही है।
मंत्री अनिल विज ने राज्यपाल के अभिभाषण की तारीफ करते हुए कहा कि यह विकासशील अभिभाषण था, जिसमें शिक्षा, खेल, किसानों समेत सभी वर्गों का ध्यान रखा गया। सरकार की सभी योजनाओं को महामहिम राज्यपाल ने सदन में प्रस्तुत किया।
इसके साथ ही इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि आज तक हरियाणा के इतिहास में कभी नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए इतना इंतजार नहीं करना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार कांग्रेस की ही देन है। कांग्रेस के विधायक खुद मीडिया के सामने इस मुद्दे पर बोलने से बच रहे हैं, क्योंकि उनके पास जवाब नहीं हैं।
आदित्य चौटाला ने राज्यपाल के अभिभाषण को सच्चाई से दूर बताते हुए सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, "प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। हरियाणा में इतना भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं हुआ, जितना इस सरकार में हो रहा है।" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पोर्टल के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है और पुरानी योजनाओं को नए प्रारूप में पेश कर रही है। इनेलो बजट सत्र में सरकार को हर मोर्चे पर घेरेगी।
वहीं, कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर कहा कि कांग्रेस जनता के ज्यादा करीब रहना चाहती है। हालांकि, अब तक इस पर क्यों फैसला नहीं हुआ है, इस पर ज्यादा जानकारी नहीं है। कांग्रेस की तरफ से जो फैसला लिया जाएगा, वह हरियाणा के लिए अच्छा होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2025 6:40 PM IST