राजनीति: कर्नाटक होम बोर्ड के अधिकारी शिवानंद केंबावी के आवास पर लोकायुक्त की छापेमारी

बंगलौर, 6 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक में लोकायुक्त ने गुरुवार सुबह विजयपुरा शहर में एक बड़े छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। ये छापा होम बोर्ड के एफडीए अधिकारी के ठिकानों पर मारा गया। मामला आय से अधिक की संपत्ति का बताया जा रहा है।
आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में लोकायुक्त पुलिस ने कर्नाटक होम बोर्ड (केएचबी) के एफडीए अधिकारी शिवानंद केंबावी के आवास और फार्म हाउस पर छापा मारा है।
यह छापा विजयपुरा शहर के सुकून कॉलोनी स्थित आवास और विजयपुरा तालुक के थिडागुंडी गांव में स्थित फार्म हाउस पर भी मारा गया।दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है और आय से संबंधित सबूत जुटाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
लोकायुक्त एसपी डी मल्लेश के नेतृत्व में डीएसपी सुरेश रेड्डी, सीपीआई आनंद तक्कन्नावारा और अन्य कर्मचारियों की टीम ने इस छापेमारी का संचालन किया।
अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रारंभिक जांच का हिस्सा है और आय से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
यह छापा कर्नाटक होम बोर्ड के उच्च अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ बढ़ती जांचों का हिस्सा माना जा रहा है।
कर्नाटक लोकायुक्त ने जनवरी 2025 में भी छापेमारी की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। तब आठ सरकारी अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर रेड डाली गई थी। जिन अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई थी उन पर भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे हैं। इनमें से एक बेंगलूरु की परिवहन संयुक्त आयुक्त शोभा भी शामिल थीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 March 2025 9:57 AM IST