राजनीति: बरेली राहुल गांधी के मामले में वकालतनामा दाखिल

बरेली  राहुल गांधी के मामले में वकालतनामा दाखिल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर वाद मामले में लखनऊ से बरेली पहुंचे अधिवक्ताओं ने अदालत में वकालतनामा दाखिल किया। वकालतनामे के साथ राहुल गांधी का आधार कार्ड भी जमा किया गया है।

बरेली, 5 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर वाद मामले में लखनऊ से बरेली पहुंचे अधिवक्ताओं ने अदालत में वकालतनामा दाखिल किया। वकालतनामे के साथ राहुल गांधी का आधार कार्ड भी जमा किया गया है।

स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए के विशेष लोक अभियोजक अचिन द्विवेदी ने बताया कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर एक बयान दिया था। उसे भड़काऊ मानते हुए बरेली के निवासी पंकज पाठक ने निचली कोर्ट में आवेदन दिया था। उसे निचली अदालत ने खारिज कर दिया था। उस आदेश के विरुद्ध उनके द्वारा जिला जज न्यायालय में निगरानी की गई। यह रिविजन एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर किया गया। यहां से लगातार राहुल गांधी को नोटिस भेजे गए। जब वह नहीं आए तो पाठक के अधिवक्ता द्वारा स्पीड पोस्ट की ट्रैकिंग रिपोर्ट दाखिल की गई। उस रिपोर्ट में साफ था कि उन्हें समन रिसीव हो चुका है।

पाठक ने बताया कि लखनऊ से कुछ अधिवक्ता आए थे। उन्‍होंने राहुल गांधी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ वकालतनामा और आधार कार्ड कोर्ट में दाखिल किया है और एक माह का समय मांगा है। उनकी मांग को मानते हुए कोर्ट ने दो अप्रैल की तिथि दी है। जो कोर्ट का निर्णय होगा, वह मान्य होगा।

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण के बारे में बयान दिया गया था। जिसका बहुत विरोध हुआ था। इसी मामले में बरेली के रहने वाले पंकज पाठक ने जून 2024 में निचली कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसमें राहुल गांधी के बयान से भावनाएं आहत होने का आरोप लगाकर मुकदमा कायम करने की अपील की गई थी। उस समय अर्जी खारिज हो गई थी।

इस आदेश के संबंध में पंकज पाठक ने रिवीजन याचिका दाखिल की। जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसकी निगरानी स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए में चल रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 March 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story