राष्ट्रीय: पीएम आवास की चाबी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे, सरकार का जताया आभार

पीएम आवास की चाबी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे, सरकार का जताया आभार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पीएम आवास योजना के तहत राज्य के 3 लाख परिवारों के खाते में 1,200 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जिनमें समस्तीपुर जिले के 35,114 लाभार्थी भी शामिल हैं। इसके साथ ही 4,509 लोगों को पीएम आवास योजना की चाबी भी सौंपी गई।

समस्तीपुर, 5 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पीएम आवास योजना के तहत राज्य के 3 लाख परिवारों के खाते में 1,200 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जिनमें समस्तीपुर जिले के 35,114 लाभार्थी भी शामिल हैं। इसके साथ ही 4,509 लोगों को पीएम आवास योजना की चाबी भी सौंपी गई।

दरअसल, समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के 35,114 लोगों को बुधवार को पीएम आवास की राशि की पहली किस्त 40-40 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान लाभार्थियों को यह राशि दी गई।

जिला उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में समस्तीपुर जिले को ग्रामीण विकास विभाग पटना द्वारा 44,477 आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें अब तक दो चरणों में कुल 38,286 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई। दूसरे चरण में 26,206 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई।

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जनपद में 23,517 लाभार्थियों को प्रथम राशि के रूप में 94.680 करोड़ का भुगतान किया है, जिसमें इस वित्तीय वर्ष में कुल 35,114 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है। यह राजकीय और 38 जिलों में सबसे अधिक है। इसके अलावा कुछ लाभार्थियों को आज चाबी भी सौंपी गई है।"

लाभार्थी कुमारी अंजू ने बताया कि उनके पति ठेला चलाते हैं और उनके पास पहले आवास नहीं था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें राशि मिली, जिस राशि से उन्होंने घर का निर्माण कराया है। अब उन्हें चाबी प्रदान की गई है।

वहीं, लाभार्थी विभा देवी ने कहा कि उनके पति मजदूरी करते हैं और घर बनाने के लिए उनके पास पैसे भी नहीं थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें छत मिली है। अब पूरा परिवार इस घर में अपना खुशहाल जीवन बिताएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 March 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story