राष्ट्रीय: दिल्ली पुलिस के आदेश पर रोहिणी जिला पुलिस एक्शन मोड में, की जा रही चेकिंग

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के आदेश के बाद रोहिणी जिला पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। सड़कों पर पुलिस टीम के साथ कई आला अधिकारी भी मौजूद हैं।
यह चेकिंग रात 9 से सुबह 2 बजे तक की जा रही है, जिसका उद्देश्य अपराधियों पर अंकुश लगाना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी विष्णु कुमार शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि आयुक्त महोदय के आदेश के तहत रात के समय गश्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि रात के समय अपराध की घटनाएं अधिक होती हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए गश्त का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पूरे जिले में पुलिस का अधिकतम स्टाफ फिलहाल सड़कों पर मौजूद है और सख्ती से वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जा रही है। इस दौरान अगर कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो उन्हें रोककर पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि रात 8-9 बजे के बाद अधिकतर लोग अपने घरों की ओर लौट रहे होते हैं और इस दौरान स्नैचिंग और अन्य आपराधिक घटनाओं के होने की संभावना बढ़ जाती है। अपराधी भी इसी समय अधिक सक्रिय होते हैं, क्योंकि लोग सड़कों पर होते हैं, इसलिए गश्त का यह समय चुना गया है।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह गश्त सिर्फ एक बार का आयोजन नहीं है, बल्कि यह एक नियमित प्रक्रिया है जिसे बार-बार किया जाएगा। पुलिस द्वारा की जा रही जांच से कुछ लोगों को असुविधा हो सकती है, लेकिन यह लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी है और पुलिस का उद्देश्य समाज में विश्वास बनाए रखना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2025 11:20 PM IST