राजनीति: नीतीश कुमार के बिना विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकती भाजपा तारिक अनवर
पटना, 4 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। मौजूदा सरकार में सहयोगी भाजपा और जदयू में नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बन गई है। हाल ही में भागलपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने राज्य में भाजपा की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा है कि वह जदयू के बिना जीत हासिल नहीं कर सकती।
तारिक अनवर ने कहा, "नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ना भाजपा की मजबूरी है। भाजपा बिना नीतीश कुमार के सहारे के चुनाव नहीं जीत सकती। पिछली विधानसभा चुनावों के परिणाम आपके सामने हैं।"
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी द्वारा मुगल शासक 'औरंगजेब' की तारीफ करने पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, "जख्म को कुरेदना अच्छी बात नहीं है। अंग्रेजों ने 200 साल तक हम पर राज किया। लेकिन, भाजपा कभी नहीं कहती है कि अंग्रेजों से बदला लेना चाहिए। दूसरी ओर, इस पर बेवजह की बहस हो रही है। चंगेज और उसके परिवार के लोग 400 साल पहले आए थे, और उनके कार्यों का पूरा विवरण इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जिसमें सभी की भूमिका भी शामिल है।"
इलाहाबाद हाई कोर्ट के संभल मस्जिद को विवादित ढांचा स्वीकार करने पर कांग्रेस नेता ने कहा, "मेरी राय यह है कि साल 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान जब नरसिम्हा राव पीएम थे, तब संसद से एक कानून पास हुआ था। उसमें कहा गया था कि भविष्य में जो भी धार्मिक स्थल होंगे, उन पर उस धर्म के लोगों को वर्चस्व होगा। अफसोस की बात है कि कानून बनने के बावजूद, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि 1947 के बाद जितने भी धार्मिक स्थल हैं, वह उन धर्म के लोगों के अधिकार में होगा, कोर्ट की कोई टिप्पणी आती है तो भ्रम की स्थिति पैदा होती है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 4 March 2025 2:29 PM