साउथर्न सिनेमा: तेलुगू फिल्म में डेब्यू को तैयार आदर्श गौरव, साइको-हॉरर में आएंगे नजर

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता आदर्श गौरव तेलुगू फिल्म में डेब्यू के लिए तैयार हैं। वह मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म में नजर आएंगे। अभिनेता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंडस्ट्री ने एक से बढ़कर एक फिल्म दी हैं।
आदर्श ने बताया, "मैंने हमेशा माना है कि बेहतरीन कहानियां भाषा से परे होती हैं और एक अभिनेता के रूप में मेरा सबसे बड़ा रोमांच इंडस्ट्री में अलग-अलग कहानियों का पता लगाना है। दक्षिण भारतीय फिल्मों ने हमेशा दर्शकों को कुछ सम्मोहक और शानदार अभिनय वाली फिल्में दी हैं और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।”
अभिनेता ने बताया कि उन्होंने कभी भी मनोवैज्ञानिक हॉरर शैली में काम नहीं किया है। यह प्रोजेक्ट विशेष रूप से, मनोवैज्ञानिक हॉरर शैली में मेरे पहले किए गए कामों से एकदम अलग है। इसकी एक मनोरंजक कहानी है, जिसने मुझे काम करने के लिए उत्साहित किया। एक दूरदर्शी टीम के साथ काम करना और जाह्नवी के प्रोडक्शन के साथ अपना तेलुगू डेब्यू करना खास है। मैं दर्शकों को यह दिखाने के लिए उत्साहित हूं कि हमने उनके लिए क्या तैयार किया है।
अपकमिंग अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का नेतृत्व मशहूर निर्माता डीवीवी दानय्या की बेटी जाह्नवी कर रही हैं और इसका निर्देशन बाबा शशांक कर रहे हैं। फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है।
आदर्श ने साल 2010 में आई शाहरुख खान, काजोल स्टारर फिल्म ‘माई नेम इज खान’ से अभिनय की शुरुआत की थी। उन्हें कॉमेडी फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में ड्राइवर बलराम हलवाई की भूमिका निभाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए बाफ्टा पुरस्कार में नामांकन भी मिला। आदर्श ‘हॉस्टल डेज’, कॉमिक थ्रिलर सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ और ‘खो गए हम कहां’ में भी काम कर चुके हैं।
उनकी हालिया रिलीज ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ है, जिसका निर्देशन रीमा कागती ने किया है और फिल्म की कहानी को वरुण ग्रोवर ने लिखी है। ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ फिल्म में आदर्श के साथ विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा और अनुज सिंह दुहान भी अहम भूमिकाओं में हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2025 1:49 PM IST