बॉलीवुड: एमटीवी रोडीज के सेट पर पहुंचे नेहा धूपिया के बच्चे, अभिनेत्री बोलीं- ‘सबसे बड़े चीयरलीडर’

मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री नेहा धूपिया अपने व्यस्त शेड्यूल और निजी जीवन के बीच संतुलन बिठाना बखूबी जानती हैं। इसका प्रमाण है उनका सोशल मीडिया अकाउंट, जिस पर वह अक्सर परिवार से जुड़े बेहतरीन पोस्ट शेयर करती रहती हैं। लेटेस्ट पोस्ट में वह शो ‘एमटीवी रोडीज’ के सेट पर अपने दोनों बच्चों मेहर और गुरिक के साथ खास पल का लुत्फ उठाती नजर आईं।
सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि उनके बच्चे मेहर और गुरिक उनके सबसे बड़े चीयरलीडर बन गए हैं। अभिनेत्री ने बच्चों के साथ खेलते हुए एक प्यारा सा वीडियो डाला। क्लिप की शुरुआत नेहा की बेटी मेहर से होती है, जो उनके पास दौड़ती हुई आती है और नेहा अपनी लाडली को गोद में उठा लेती हैं। इसके बाद वह अपने बेटे को भी गोद में उठा लेती हैं।
वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हमारी बच्ची मेहर और बेटा गुरिक एमटीवी रोडिज के बेहतरीन सेट पर आए।” अभिनेत्री ने वीडियो पर लिखा, “आपके बच्चे आपके सबसे बड़े चीयरलीडर हैं।”
नेहा ने वीडियो के साथ गायक माइल्स स्मिथ के लोकप्रिय गाने ‘नाइस टू मीट यू’ को भी जोड़ा।
नेहा सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में बेटी मेहर और डैडी अंगद बेदी का एक वीडियो शेयर किया था। नेहा ने वीडियो के जरिए एक 'छोटी सी प्रेम कहानी' के बारे में भी बताया था जो अंगद उनकी बेटी की है।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन के लिए खूबसूरत और भाव से भरे शब्दों का इस्तेमाल किया। अभिनेत्री का मानना है कि सबसे खूबसूरत या प्यारी प्रेम कहानियां डैडी और उनकी नन्हीं राजकुमारी की होती हैं।
इससे पहले हाल ही में नेहा धूपिया ने अंगद बेदी को उनके 42वें जन्मदिन की बधाई दी थी। बधाई के साथ उन्होंने पति को एक 'नसीहत' भी सौंपी थी! अभिनेत्री ने अंगद को फोन से दूर रहने की सलाह दी थी। अंगद बेदी ने साल 2018 में अभिनेत्री नेहा धूपिया से दिल्ली में शादी की थी। अंगद-नेहा दो बच्चों के माता-पिता हैं। बेटी का नाम मेहर और बेटे का नाम गुरिक है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Feb 2025 2:13 PM IST