राजनीति: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताया, लव जिहाद पर भी दिया बयान

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताया, लव जिहाद पर भी दिया बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताया और लव जिहाद को लेकर भी बयान दिया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है।

नागपुर, 16 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताया और लव जिहाद को लेकर भी बयान दिया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है।

सीएम फडणवीस ने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि इस हादसे पर सभी ने दुख जताया है। आगे इस तरह की घटना न हो, प्रशासन निश्चित रूप से उचित कार्रवाई करेगा।

लव जिहाद को लेकर एक सवाल के जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने निर्णय में लव जिहाद के वास्तविकता को प्रदर्शित किया है। हम लगातार देख रहे हैं महाराष्ट्र जैसे राज्य में इस प्रकार के केस बढ़ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी लोगों को समझना चाहिए कि किसी एक धर्म के व्यक्ति का किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करना यह गलत नहीं है, लेकिन अगर कोई धोखाधड़ी या झूठ बोलकर किसी को बरगलाता है और अपनी पहचान छिपाकर शादी करके और बच्चे पैदा करके छोड़ देता है, तो ये गलत है। इस तरह की जो घटनाएं हो रही हैं ये बहुत गंभीर घटनाएं हैं। इसके ऊपर निश्चित रूप से कार्रवाई करनी पड़ेगी।

बता दें कि महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून लागू करने की मांग के बीच राज्य सरकार ने हाल ही के दिनों में 'लव जिहाद' और जबरन धर्मांतरण के मुद्दे पर एक समिति का गठन किया है।

राज्य सरकार ने 'लव जिहाद' के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जिसकी अध्यक्षता राज्य पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) करेंगे। यह समिति 'लव जिहाद' से संबंधित सभी कानूनी और तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करेगी तथा एक रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंपेगी।

समिति में महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सचिव, अल्पसंख्यक विकास विभाग के सचिव, विधि एवं न्याय विभाग के सचिव, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग के सचिव, गृह विभाग के सचिव तथा गृह विभाग (विधि) के सचिव सदस्य के रूप में शामिल होंगे। समिति का उद्देश्य राज्य की वर्तमान स्थिति का अध्ययन करना और 'लव जिहाद' के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने के उपायों पर विचार करना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Feb 2025 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story